स्कूटी से शराब की तस्करी, काठगोदाम पुलिस ने किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

स्कूटी से शराब की तस्करी, काठगोदाम पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

 

 

प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल* द्वारा जनपद नैनीताल में अवैध नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने हेतु सभी अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  समय सीमा पर जोर: दीपक रावत ने खेल सुविधाओं के काम में देरी पर जताई नाराज़गी, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश।

 

 

* प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी* के मार्गदर्शन, *श्री नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी* के पर्यवेक्षण तथा *श्री विमल कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष काठगोदाम* के नेतृत्व में *मनोज कुमार, प्रभारी चौकी खेड़ा व पुलिस टीम* द्वारा दिनांक 17.06.24 को गौलापार खेड़ा क्षेत्र में ताज रेस्टोरेंट के सामने काठगोदाम चोरगलिया सड़क मार्ग में एक व्यक्ति *रामेश्वर शर्मा पुत्र भूपेंद्र शर्मा* निवासी भोलानाथ गार्डन हीरानगर हल्द्वानी को स्कूटी में *02 पेटी कुल (96 पव्वे) देशी गुलाब शराब के साथ गिरफ्तार* किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  *सट्टा कारोबारियों पर नैनीताल पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही,* 03 अभियुक्तों को सट्टा/जुआ खेलते हुए किया गिरफ्तार, पेन सट्टा पर्ची गत्ता व नगदी बरामद,*

 

 

 

आरोपी के विरुद्ध *थाना काठगोदाम* में *धारा 60/72 आबकारी अधिनियम* के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

 

 

 

*गिरफ्तारी टीम*
▪️ उ0नि0 मनोज कुमार, प्रभारी चौकी खेड़ा।
▪️का0 सुरेंद्र सिंह
▪️का0 टीका राम

यह भी पढ़ें 👉  डिजिटल टेक्नोलॉजी और प्रबंधन के साथ चारधाम यात्रा को बनाएंगे सुगम और सुरक्षित

*मीडिया सैल*
*जनपद नैनीताल।*