महिला पहलवानों के आंदोलन के समर्थन में आगे आए सामाजिक राजनीतिक संगठन।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

रामनगर । दिनांक 7 मई 2023।
महिला पहलवानों के आंदोलन के समर्थन में आगे आए सामाजिक राजनीतिक संगठन।भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों का धरना प्रदर्शन। दिल्ली के जंतर मंतर पर न्याय की मांग तथा भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफतारी की मांग को लेकर धरने पर बैठी महिला पहलवानों के आंदोलन के समर्थन में रामनगर के विभिन्न सामाजिक राजनैतिक संगठनों से जुड़े लोगों ने लखनपुर चुंगी पर जोरदार नारेबाजी करते हुए धरना दिया तथा सभा की।

 

 

लखनपुर चुंगी पर सामाजिक राजनीतिक संगठनों उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी, समाजवादी लोक मंच ,इंकलाबी मजदूर केंद्र, महिला एकता मंच, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र, प्रगतिशील भोजन माता संगठन, जन अधिकार मंच,आइसा,पछास,इंसाफ का सिपाही, किसान संघर्ष समिति से जुड़े लोग लखनपुर चुंगी पर एकत्र होकर दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रही महिला पहलवानों की समर्थन में तथा भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए।

यह भी पढ़ें 👉  शीतकाल में भी उमड़ा आस्था का सैलाब, पांडुकेश्वर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़।

 

 

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी की अध्यक्षता एवं किसान संघर्ष समिति के ललित उपरेती के संचालन में धरना स्थल पर हुई सभा में वक्ताओं मुनीष कुमार, रोहित रूहेला,लालमणि ,सुमित ,रवि ,तुलसी ,ललिता रावत ,किरन आर्य, महेश जोशी ने मोदी सरकार पर यौन शोषण के आरोपी कुश्ती संघ के अध्यक्ष भाजपा सांसद बृजभूषण शरण को केंद्र सरकार का संरक्षण होने के कारण दिल्ली पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है। वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री का बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा आज जुमला बनकर रह गया है ।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल में बड़ा हादसा: गाजियाबाद के छात्रों से भरी टैम्पो ट्रैवलर खाई में गिरी, ह्यूमन चेन बनाकर हुआ रेस्क्यू।

 

 

 

राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का गौरव बढ़ाने वाली, देश के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित पहलवान ,बेटियां न्याय की मांग को लेकर 14 दिन से दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठी है लेकिन देश के प्रधानमंत्री ,गृहमंत्री मौन साधे हुए हैं । वक्ताओं ने कहा कि एक देश एक कानून की बात करने वाले प्रधानमंत्री जी बताएंगे कि यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी के मामले में कानून क्यों नहीं काम कर रहा।

यह भी पढ़ें 👉  अंकिता हत्याकांड: पूर्व विधायक सुरेश राठौर की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट की रोक, सरकार से मांगा जवाब।

 

 

 

योगी सरकार का बुलडोजर कहां है। धरने प्रदर्शन में प्रभात ध्यानी, मुनीष कुमार ,रोहित रूहेला, पीसी जोशी, ललिता रावत, तुलसी छिम्बाल, सुमित, रवि, आनंद सिंह नेगी, मदन सिंह मेहता, लालमणि, महेश जोशी, दीपा रावत, मुकेश जोशी, लालता श्रीवास्तव ,विभा श्रीवास्तव ,सुनीता ,सरस्वती जोशी, कौशल्या, कमल, इंदर, सूरज, सुनील परनवाल, कमलेश देवी, ज्योति देवी ,शकुंतला देवी, सरोज देवी, तनूजा जोशी, पुष्पा देवी ,गंगा,मोहन चंद्र, सीता चंद्रा, आनंदी देवी, सुनीता देवी, आशा देवी, जानकी देवी, अनीता देवी, कमला देवी, प्रतिभा देवी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *