मुलाधार बारिस से जन जीवन अस्तव्यस्त विकराल बने झरने। देखिए वीडियो।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पांडेय – सह संपादक  

मसूरी – पिछले 48 घंटों से मुलाधार बारिस से जन जीवन अस्तव्यस्त होगया वंही लगातार आफत की बारिश से केम्पटी फाल मसूरी भट्टा फाल के झरने ने भी विकराल रूप धारण कर लिया कई खेत झरने की चपेट मे आने से बह गिर वही झरने नदी नाले के नजदीक जाने सेगाँव मना कर दिया झरने का जल स्तर इतना अधिक हो जाने से से दुकानों का सामान बह है
कई मार्गो के धसने और भूशखलन से भारी खतरा हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली से पहले नशे के सौदागरों पर पुलिस की कड़ी नजर — भीमताल पुलिस ने दो तस्करों को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार।

 

आज सुबह से हीं मौसम खुला हैं लोग अपने भीगे कपडे आदि को धुप मे सुखाते नजर आये सड़को मे भी बड़े बड़े बड़े गद्दा हो गए है गाड़ी चलना मुश्किल हो गया है उधर नीचेले इलाकों मे झरने ने तबाही मचाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *