चोरगलिया पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर चोरी का किया खुलासा* *चोरी के माल के साथ किया एक युवक को किया गिरफ्तार*

ख़बर शेयर करें -

*चोरगलिया पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर चोरी का किया खुलासा* *चोरी के माल के साथ किया एक युवक को किया गिरफ्तार*

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

दिनांक 07/09/2024 को वादी विशाल मेहरा उपरोक्त के द्वारा थाना चोरगलिया को एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 05/09/2024 मेरे घर में *अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोदाम का ताला तोड़कर घर से 02 बड़े परात, 02 छोटे, 01 लोटा, 01 तोला व अनाज गेहूं गोदाम से चोरी* हो गया है इस सम्बन्ध मे थाना चोरगलिया में मु0 FIR N0. 71/2024 धारा 305(A)/341(4) BNS पंजीकृत किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली विस्फोट पर सीएम धामी की संवेदना, उत्तराखण्ड में हाई अलर्ट — सीमाओं पर कड़ी निगरानी के निर्देश।

 

 

 

चोरी हुए सामान की बरामदगी हेतु थानाध्यक्ष चोरगलिया श्री भुवन राणा के पर्यवेक्षण में उ0नि0 सुरभि राणा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। आज दिनांक 08/09/2024 को पतारसी सुरागरसी व अन्य माध्यम से अभियोग से सम्बन्धित *चोरी हुए सामान की बरामदगी* कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड@25’ उत्सव में मुख्यमंत्री धामी बोले — “आध्यात्म, रोमांच और संस्कृति से विश्व में चमकेगा उत्तराखण्ड”

 

 

*गिरफ्तारी:-*

गोपाल सिह पुत्र लाल सिह निवासी बांसखेड़ा रामबाग गौलापार थाना चोरगलिया नैनीताल उम्र –32 वर्ष

 

*बरामदगी:-*
(1) एक कट्टे के अन्दर 02 बड़े परात कांसे के, 03 छोटी बड़ी थाली कांसे की, 01 लोटा कांसे का, 01 छोटी तोली कांसे की,

यह भी पढ़ें 👉  रजत जयंती समारोहों के अनुभवों से बनेगा राज्य विकास का रोडमैप: आनंद बर्धन।

(2) 03 कट्टों में क्रमशः 31.350 किग्रा0 गेहूं, 40.300 किग्रा0 गेहू, 29.300 किग्रा0 गेहूं
कुल 100.95 किग्रा0 गेहूं

 

 

 

*गिरफ्तारी टीम:-*
उ0नि0 सुरभि राणा
हे0का0 मलखान सिंह
कानि0 नवीन भट्ट