ग्रीन फील्ड एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पीरुमदारा रामनगर में स्टूडेंट काउंसिल 2023-24 का गठन इन्वेस्टीचर सेरिमनी में किया।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

आज दिनांक 9 फरवरी 2023 को ग्रीन फील्ड एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पीरुमदारा रामनगर में स्टूडेंट काउंसिल 2023-24 का गठन इन्वेस्टीचर सेरिमनी में किया गया। रौनक दीप सिंह हेड बॉय एवं अनामिका रावत को हेड गर्ल चुना गया। श्रेयश चौधरी कैप्टन,दीक्षा अधिकारी एवं तनिष्क भारद्वाज वाइस कैप्टन टैगोर हाउस, मनोज नेगी कैप्टन एवं दीक्षा नेगी और सुजल रावत वाइस कैप्टन राधाकृष्णन हाउस, स्वाति रावत कैप्टन एवं नीतू चमोली और साहिल बिष्ट वाइस कैप्टन शास्त्री हाउस, रोहित सिंह रावत कैप्टन, आयुष भारद्वाज एवं प्रभजोत कौर वाइस कैप्टन गांधी हाउस चुने गए।
मिली, ब्रह्मलीन, सोमिल चंद्रा, सौरभ रावत, रमन जोशी, प्रिया, कृष रावत, आदित्य रावत ,ऋषभ मेर, देवेंद्र रावत ,हेमंत चमोली, मीनाक्षी नेगी प्रीफेक्टस चुने गए।

यह भी पढ़ें 👉  देशव्यापी शराबबंदी की मांग को लेकर राजघाट पर सत्याग्रह।

 

 

स्टूडेंट काउंसिल की भव्य परेड की सलामी प्रधानाचार्य श्रीमान सुरेंद्र कुमार शर्मा जे नी ली, परेड करते हुए सारे छात्र छात्राएं बड़े ही भव्य प्रदर्शन में अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। प्रधानाचार्य श्री सुरेंद्र कुमार शर्मा जी ने श्रीमती जानकी गुसाई एवं अन्य हाउस इंचार्ज अध्यापकों के साथ पोजीशन होल्डर छात्र छात्राओं को शैसे एवं बैच पहनाकर अलंकृत किया। स्कूल बैंड ने इस भव्य परेड में चार चांद लगा दिए। गांधी हाउस इंचार्ज श्रीमान मुकेश आर्य, राधा कृष्ण हाउस इंचार्ज श्रीमान शुभम सत्यवली, शास्त्री हाउस इंचार्ज श्रीमान कमलेश पांडे, टैगोर हाउस इंचार्ज श्रीमान अवधेश कुमार, श्रीमती जानकी गुसाई, श्रीमती रचना कंडारी, श्रीमती मीना देवीतला एवं समस्त अध्यापक गणों ने चुने गए छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य एवं जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध सागौन की तस्करी का पर्दाफाश — वन विभाग ने सैंट्रो कार सहित एक तस्कर गिरफ्तार, वाहन सीज।

 

 

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक श्रीमान एस पी एस रावत जी ने बच्चों को मिले पद की मिली जिम्मेदारियों से अवगत कराया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि पद जिम्मेदारियां लेकर आता है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को पद की गरिमा को बनाए रखने के साथ-साथ कुछ उदाहरण प्रस्तुत कर स्वयं को लीडर साबित करना होता है। मैनेजमेंट, प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ अध्यापक गण ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *