अमित नौटियाल – सवादाता

देहरादून:- आरटीओ दिनेश चंद्र पटोई के निलंबित का आदेश हुआ जारी, सचिव परिवहन अरविंद सिंह ह्यांकी के नए आदेश किया जारी, निलंबन की अवधि में दिनेश चंद्र पटोई आयुक्त परिवहन कार्यालय से किये गए अटैच, निलंबित के दौरान दिनेश चंद पटोई को दिया जाएगा अर्द्ध वेतन। आज सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आरटीओ कार्यालय के औचक निरीक्षण पर आरटीओ दिनेश चंद्र पटोई नहीं थे उपस्थित, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आरटीओ दिनेश चंद्र को निलंबित करने के दिए थे आदेश।
