रोशनी पाण्डेय,_सह संपादक

रामनगर। स्वच्छता पखवाड़ा दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर के तहत आज दिनांक 23-09-2022 को नगर पालिका रामनगर के वार्ड नंबर 01 पम्पापुरी में सभासद भुवन सिंह डंगवाल की अगुवाई मे ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत डोर टू डोर अपशिष्ट संग्रहण, सोर्स सेग्रिगेशन तथा होम कम्पोस्टिंग आदि विषयों पर जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी क्षेत्रीय निवासियों को सोर्स पर ही कूड़े को अलग अलग श्रेणियों में पृथक्कीकरण करने के उपरांत ही डोर टू डोर कूड़ा वाहन देने के लिए आग्रह किया गया साथ ही घरों में जैविक अपशिष्ट से कम्पोस्ट बनाये जाने के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में आज स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर श्री कुबेर सिंह अधिकारी , टीम कप्तान श्री शुभम शर्मा तथा पालिका, क्षेत्रीय जनता,महिला समूह की महिलाए एंवम निवारण सेवा समिति के कर्मचारी उपस्थित रहे।
