टैक्सी –  मेंक्सी, विक्रम-ऑटो, बस और ट्रकों का चक्काजाम, ऑटोमेटिक फिटनेस से छूट नहीं मिलने से नाराज यात्रियों की बढ़ी परेशानी।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

देहरादून में मंगलवार को बस टैक्सी –  मेंक्सी और ऑटो – विक्रम मैजिक आदि का चक्का जाम रहेगा ऑटोमेटिक फिटनेस से छूट नहीं मिलने से नाराज संचालकों ने अपनी मांग पूरी ना होने को लेकर सार्वजनिक वाहनों की आवाजाही ठप करने का निर्णय लिया है इसी वजह से लोगों को दिक्कतें का सामना करना पड़ रहा सकता है उन्होंने सरकार से ऑटोमेटिक फिटनेस में छूट देने के साथ ही पेट्रोल और डीजल वाले वाहनों को बाहर करने का फैसला वापस लेने की मांग की थी

यह भी पढ़ें 👉  महिला दिवस पर रामनगर महाविद्यालय में मातृशक्ति ने किया पौधारोपण।

ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर की अनिवार्यता और देहरादून, हरिद्वार जिले में दस साल से पुराने विक्रम, ऑटो बंद करने के विरोध में आज मंगलवार को प्रदेशभर में चक्काजाम है। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में पहुंच रहे लोगों को वाहन नहीं मिल रहे हैं। सड़कों पर इक्के दुक्के वाहन ही दिख रहे हैं।  वहीं, प्रदेशभर के वाहन स्वामी देहरादून में विधानसभा कूच करेंगे।

परिवहन विभाग ने देहरादून के डोईवाला और ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर में निजी सहभागिता से ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर शुरू किए हैं। वाहनों की फिटनेस अनिवार्य करने के विरोध में विक्रम, ऑटो, बस, ट्रक, सिटी बस संचालक विरोध कर रहे हैं।

वहीं, आरटीए देहरादून के दस साल से पुराने डीजल ऑटो, विक्रमों का संचालन बंद करने के फैसले का भी भारी विरोध हो रहा है। उत्तराखंड विक्रम, ऑटो रिक्शा परिवहन महासंघ, सिटी बस सेवा महासंघ सहित गढ़वाल मंडल की करीब 15 यूनियनों के साथ ही कुमाऊं मंडल की यूनियन भी इसमें शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *