रोशनी पांडेय _ सह संपादक

देवभूमि शैक्षिक संस्था तथा miet ग्रुप हल्द्वानी के द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज ढिकुली के प्रवक्ता रमेश सिंह बिष्ट तथा राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कनकपुर की शिक्षिका श्रीमती विजेता बिष्ट को उनके द्वारा शिक्षा तथा समाज के क्षेत्र में दिए गए सराहनीय व नवाचारी कार्यों के लिए देवभूमि शैक्षिक उत्कृष्टता सम्मान हल्द्वानी मे दिया गया रमेश बिष्ट अपने विद्यालय में एनसीसी शिक्षक के रूप में विद्यालय के छात्रों तथा एनसीसी के कैडेटों को समाज की मुख्यधारा,नशे से दूर,करियर के लिए दिशानिर्देश, स्वच्छता तथा पर्यावरण के प्रति मुख्य रूप से प्रेरित करते रहते हैं। विद्यालय में विद्यालय में छात्रों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए कॉर्बेट फाउंडेशन के सहयोग से हेल्थ कैंप पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए कल्पतरु वृक्ष मित्र के साथ तथा स्वच्छता व सफाई के लिए वेस्ट वॉरियर के साथ कार्य करते हैं।
विद्यालय में अध्यापन के साथ-साथ शिक्षक द्वारा निर्धन व मेधावी छात्रों को अपने स्तर से शिक्षण सामग्री वह अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने में मदद करते हैं समाज के अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यरत संस्थाओं कल्पतरु वृक्ष मित्र रामनगर वेस्ट वरियर रामनगर बाल कल्याण समिति ढिकुली तथा दिव्यांग संस्थाओं के साथ सक्रिय रूप से भागीदारी करते हैं शिक्षक रमेश बिष्ट को उनके सामाजिक कार्यों ,बच्चों को समाज व शिक्षा से जोड़ने तथा स्वच्छता व पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए वर्ष 2016 में माननीय मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत जी तत्कालीन शिक्षा मंत्री श्री मंत्री प्रसाद नैथानी जी द्वारा उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ एनसीसी शिक्षक के रूप में सम्मानित किया जा चुका है।
शिक्षक रमेश बिष्ट द्वारा विद्यालय में प्रत्येक शनिवार प्रत्येक कक्षा द्वारा अपने कक्षा कक्ष की डस्टबिन को एन सी सी कार्यालय में कूड़ा संग्रहण केन्द्र के रूप में एक बड़े थैले में सूखा कूड़ा जमा कराया जाता है। जिसको बाद में वह वेस्ट वॉरियर संस्था अथवा नगर पालिका रामनगर मैं निस्तारण के लिए भेजा जाता है यह प्रक्रिया लगातार चलने से विद्यालय के छात्रों में व उनकी आदतों में सफाई धीरे-धीरे शुमार हो रही है और वह स्वच्छता के प्रति स्वयं जागरूक हो रहे हैं इस स्वच्छता तथा सफाई के प्रति बच्चों में स्वयं बिस्किट, नमकीन ,टॉफी व अन्य चिप्स के रैपर इधर उधर नही फैलाकर विद्यालय में रखे डस्टबिन में ही डालते हैं प्रत्येक माह एक दिन विद्यालय में वेस्ट वॉरियर संस्था , अभिभावक,गांवों के लोगो के साथ मिलकर विद्यालय तथा उसके आसपास एक वृहद सफाई का अभियान चलाया जाता है।
श्रीमती विजेता बिष्ट सहायक अध्यापिका विज्ञान राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कनकपुर कोटाबाग नैनीताल की शिक्षिका ने अपने ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों को बाल विज्ञान कॉन्ग्रेस, विज्ञान प्रदर्शनी ,विज्ञान मॉडल, इंस्पायर अवार्ड में राज्य स्तर पर प्रतिभाग करवाया , ब्लॉक,जिले और राज्य स्तर पर पुरस्कार भी प्राप्त कराया। विज्ञान में छात्रों की रूचि को बढ़ाने के लिए एक औषधीय नर्सरी, वेस्ट मटेरियल से विज्ञान के मॉडल ,स्मार्ट टीवी के द्वारा बच्चों को अध्यापन करवाया।ग्रामीण परिवेश का विद्यालय होने से जहां विद्यार्थियों को शैक्षिक संसाधन ,तथा अन्य सामान उपलब्ध कराने में सहायता कराई जाती है। जिससे कि बच्चों को विज्ञान के प्रति रुचि उत्पन्न होती है जिसका परिणाम विगत 12 वर्षों से हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा फल शत प्रतिशत रहता है शिक्षिका के बेहतरीन शिक्षण कार्य के लिए पूर्व शिक्षा मंत्री श्री गोविंद सिंह बिष्ट जी तथा शिक्षा मंत्री श्री अरविंद पांडे जी द्वारा जिला स्तर पर उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में सम्मानित किया जा चुका है।
ब्लॉक कोटाबाग में भी वर्ष 2019 तथा 2022तथा वर्तमान 2022 में शिक्षिका को ब्लॉक कोटाबाग की उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में सम्मान प्राप्त है उत्कृष्टता सम्मान मिलने से विद्यालय के छात्रों, शिक्षको, प्रधानाचार्य अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों, समजसेवियो ने दंपति को शुभकामनाएं दी।























