आबकारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में टीम ने अवैध कच्ची शराब बरामद की।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
आज दिनांक 29/6/24 को शिकायत के क्रम में आबकारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में टीम ने अवैध कच्ची शराब निकालने वालो के विरूद्ध मालधन तुमडिया तथा अन्य स्थानों पर चेकिंग कर क्षेत्र में अवैध रुप से घर में छुपाकर रखी कच्ची शराब बरामद हुई।
जिसमे मौके पर आबकारी निरीक्षक रामनगर ने लगभग 35लिo कच्ची शराब अपने कब्जे में लेकर महेंद्र सिंह निवासी मालधन के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 में अभियोग दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
मौके पर टीम मे मौजूद उमेश पाल आबकारी निरीक्षक रामनगर अलका शर्मा आबकारी सिपाही धर्म सिंह रावत आबकारी सिपाही पी आर डी जवान कुंवर सिंह आदि मौजूद रहे।