मालधन में गुलदार का आतंक।

ख़बर शेयर करें -

सलीम अहमद साहील – संवाददाता 

तराई पस्चिमी डिवीजन रामनगर की रेज पतरामपुर के मालधन में इनदिनों एक गुलदार जमकर आतंक मचा रहा हैं। नैनीताल ओर ऊधम सिंह नगर के बॉर्डर पर स्थित वन विभाग की चौकी के आस पास ये गुलदार रोज देखा जा रहा हैं। गुलदार की आवादी में लगातार दस्तक से राहगीरों ओर किसानों में भय का महौल बना हुआ है। वन विभाग की चौकी के आसपास किसानों की फसल खड़ी है। जिसमे किसानों को रात को भी फसल की देख रेख के लिए जाना होता हैं। अब किसानों को गुलदार के हमले का डर सताने लगा है।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर आईआईटी रुड़की कार्यशाला को मुख्यमंत्री धामी ने किया वर्चुअल संबोधन।

 

रवि कुमार वन दरोगा ने जानकारी देते हुए बताया हैं कि यहाँ जो गुलदार आ रहा है उसमें हम कार्यवाही कर रहे है जो लोग यहाँ आते हैं उनको भी अलर्ट कर दिया गया हैं इसकी सूचना रेंजर साहब को भी बताया दिया गया हैं उनका कहना है कि इसमें हम जल्दी ही पिंजरा लगाने की कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  कोसी नदी में अवैध खनन पर वन विभाग की सख्त कार्रवाई, दो ट्रैक्टर–ट्रॉलियां पकड़ी गईं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *