पांच दिन पहले अपहरण किए गए कपड़ा उद्यमी शव पुलिस ने नैनीताल से किया बरादम।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

फरीदाबाद से पांच दिन पहले सेक्टर-15 से हथियारों के बल पर अपहरण किए गए कपड़ा उद्यमी नगेंद्र चौधरी का शव पुलिस ने नैनीताल से बरादम किया है। पुलिस ने बताया कि गांव मोहला के रहने वाले कपड़ा उद्यमी की बदमाशों ने गोली मारकार हत्या कर दी। इसके बाद उसके चेहरे को भी कुचल दिया, जिससे उसकी पहचान न हो सके। पुलिस ने शव की पहचान वीडियो कॉल पर परिजनों को शव दिखाया, जिसके बाद परिजन नैनीताल रवाना हो गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  स्वदेशी अपनाओ अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का किया आह्वान

 

डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा ने आरोपितों को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच की दो और टीम लगाई हैं। अब सात टीम आरोपितों की तलाश में जुटी हैं। बरामद शव को देखकर लग रहा है कि बदमाशों ने अपहरण के थोड़ी देर बाद ही नगेंद्र की हत्या कर दी गई। इसके बाद शव नैनीताल में ले जाकर झाड़ियों में फेंक दिया। क्राइम ब्रांच की टीमों को नगेंद्र की लोकेशन उत्तराखंड में मिली थी। ऐसे में क्राइम ब्रांच की टीमें वहीं डेरा डाले हुए थीं। स्थानीय पुलिस को भी इस बारे में सूचित किया गया था। लोगों ने झाड़ियों में शव पड़े देखकर वहां पुलिस को सूचित किया था। इसके बाद उत्तराखंड पुलिस फरीदाबाद पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें 👉  करवाचौथ की खरीददारी के दौरान बुआ-भतीजी चोर गैंग गिरफ्तार — पुलिस ने 2 घंटे में किया खुलासा।

 

 

 

एसीपी क्राइम महेश कुमार ने बताया कि नैनीताल में एक युवक का शव मिला है, जिसकी गोली मारकर हत्या की गई है, यह शव नगेंद्र का माना जा रहा है। फरीदाबाद से उसके स्वजन नैनीताल पहुंचकर शव की पुष्टि करेंगे। शव वहां शवगृह में रखवाया गया है। वहीं, पोस्टमार्टम होगा।पुलिस की तरफ से 30 मई को जारी बयान के अनुसार नगेंद्र अपने चालक बंसी के साथ फार्च्यूनर कार में सेक्टर-15 किसी से मिलने आया था। इसी दौरान नगेंद्र का पार्टनर पंकज स्कार्पियो कार में सवार होकर आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *