“धनोलटी में बर्फ का तज़ा तोहफा: ऊंचाईयों में खिली बर्फबारी का आनंद”

ख़बर शेयर करें -

“धनोलटी में बर्फ का तज़ा तोहफा: ऊंचाईयों में खिली बर्फबारी का आनंद”

 

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

आज सुबह से ही इस वर्ष की पहली बर्फ बारी का तोहफा मिल गया सुबह से ही हल्की बर्फ बारी प्रारम्भ हो गईं है। जिसमे ऊंचाई वाले इलाकों बुराश खंदा धनोलटी मै अच्छी बर्फ पड़ने का सिलसिला चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  ‘द डांस वार’ में प्रतिभाओं का धमाकेदार प्रदर्शन, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित।

 

पहाड़ों की रानी मसूरी में लोग काफी लंबे समय से बारिश और बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे और आखिर फरवरी के पहले दिन में लोगों को बर्फ के दीदार हुए देर रात से मसूरी के ऊंचाई वाली पहाड़ियों पर हुई हल्की बर्फबारी के चलते मसूरी में कड़ाके की ठंड पढ़ने लगी है और लोग अलाव का सहारा लेते दिखाई देने लगे हैं हालांकि हुई आज की बर्फबारी को देखते हुए लोगों में आने वाले समय में अच्छी बर्फबारी होने की आस जगी है।

यह भी पढ़ें 👉  पंचम वित्त आयोग की संस्तुतियों पर सीएम धामी की बड़ी मंजूरी — 768.31 करोड़ की धनराशि जारी

 

 

मसूरी में लगातार मौसम खराब बना हुआ है,जिससे आने वाले समय में शीतलहर के साथ भारी बर्फ़बारी की संभावना बनी हुई है। जिससे सेलनियों के लिए अच्छी खबर है वही व्यापारियों के लिए भी बर्फ व्यापार बढ़ेगा, क्युकी गत वर्ष बर्फ नहीं पडी थी।