पर्यटन विभाग ने कराया ट्रैकिंग व प्रशिक्षण: युवाओं ने सीखी बर्ड वॉचिंग और फर्स्ट एड की तकनीकें।

पर्यटन विभाग ने कराया ट्रैकिंग व प्रशिक्षण: युवाओं ने सीखी बर्ड वॉचिंग और फर्स्ट एड की तकनीकें।
ख़बर शेयर करें -

पर्यटन विभाग ने कराया ट्रैकिंग व प्रशिक्षण: युवाओं ने सीखी बर्ड वॉचिंग और फर्स्ट एड की तकनीकें।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल, उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में पर्यटन विभाग द्वारा रविवार को बिरला चुंगी से कैंची धाम तक पांच किलोमीटर लंबी ट्रैकिंग का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  **KVR हॉस्पिटल: आयुष्मान योजना में लूट का खेल, मरीजों से वसूली, दवाइयों की हेरा-फेरी और सिस्टम की संदिग्ध चुप्पी**

इस कार्यक्रम में नैनीताल, पंगोट और सौड क्षेत्र के 25 से अधिक उत्साही युवाओं ने प्रतिभाग किया। ट्रैकिंग के दौरान प्रतिभागियों को बर्ड वॉचिंग की जानकारी देने के साथ-साथ प्राथमिक उपचार (फर्स्ट एड) का प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  SSP डॉ. मंजुनाथ टीसी का एक्शन—सुबह होते ही नैनीताल पुलिस का टॉप-लेवल चेकिंग ऑपरेशन शुरू* *SSP बोले—अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, सोशल मीडिया पर 24×7 निगरानी*

प्रशिक्षक दीपक मेहरा ने युवाओं को सीपीआर तकनीक, ट्रैकिंग के दौरान सुरक्षा उपायों तथा जंगल में प्रयुक्त विभिन्न संकेतों (सिंबल्स) की पहचान के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  दबंगई का खेल खत्म — SSP मंजुनाथ ने लिया तत्काल संज्ञान, सभी आरोपी पकड़े गए** पन्नू का लाइसेंसी लाइसेंसी रिवाल्वर जफ़्त लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही** दोहराई हरकत तो लगेगा गुंडा एक्ट और होगी जिला बदरी की कार्यवाही*

इस अवसर पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भंडारी, दीपक मर्तोलिया, पुरन जोशी, गौरव जोशी, संजीव आर्य सहित विभागीय अधिकारी व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।