उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
औरैया जिले में अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के मुरादगंज-फफूंद रोड पर शनिवार देर रात तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो सवार मां-बेटी समेत तीन की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सभी को सैफई रेफर किया गया है।मिली जानकारी के अनुसार, अजीतमल के ऊंचा निवासी कुंवरचंद्र की बेटी सरगम (20) की शनिवार रात तबियत बिगड़ गई।
रात में कुवरचंद्र व पत्नी सोमदेवी, संगीता पत्नी अहिवरन सिंह, कल्लो पत्नी जनक, सोमवती पत्नी अर्जुन गांव के रामू पुत्र राजकुमार का ऑटो बुक करके मुरादगंज के एक निजी चिकित्सक के पास इलाज के लिए आए।
रात एक बजे के करीब सभी वापस लौट रहे थे। जैसे ही फफूंद रोड पर महाराज गांव के सामने पहुंचे तभी सामने से आए तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो सवार कुंवर चंद्र की पत्नी सोमदेवी (45), बेटी सरगम (20), संगीता (40) पत्नी अहिवरन की मौत हो गई। चालक रामू समेत अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए।
हादसे की जानकारी पर सीओ भारत पासवान और कोतवाल मुकेश पहुंचे। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। कोतवाल मुकेश सिंह ने बताया की दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया है। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए है। आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।