तेज ध्वनि और पटाखा फोड़ने वाली बुलैट पर सीपीयू व यातायात पुलिस का चला डंडा।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय- सह सम्पादक

रुद्रपुर – यातायात निदेशालय देहरादून उत्तराखंड व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी के के निर्देश यातायात पुलिस व सीपीयू द्वारा रेट्रो साइलेंसर का उपयोग करने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसके तहत सीपीयू व यातायात पुलिस द्वारा तेज ध्वनि और पटाखा फोड़ने वाली बुलैट मोटरसाइकिल की चेकिंग की गई। पुलिस ने ऐसे वाहनों के खिलाफ एमबी एक्ट में चालानी कार्रवाई करते हुए वाहनों चालकों को सख्त हिदायत दी।

यह भी पढ़ें 👉  77वें गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री आवास में फहराया राष्ट्रीय ध्वज

 

वही पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस तरह का अभियान भविष्य में जारी रहेगा। आपकों बता दें कि कुछ लोगों द्वारा प्रेशर हॉर्न और पटाखा फोड वाहनों की संख्या शहर में लगातार बढ़ रही है। जिसके बाद पुलिस ने ऐसे वाहनों के खिलाफ यातायात निदेशालय देहरादून उत्तराखंड और जनपद ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया।इस दौरान ऐसे वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *