ट्रैफिक से जल्द मिलेगी निजाद, अवैध नशे पर जल्द कसेगा शिकंजा- एसएसपी।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक 

नैनीताल जिले की कमान संभालने के बाद पहली बार राम नगर पहुंचे एसएसपी पंकज घटना रामनगर कोतवाली का निरीक्षण करते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी को लंबित विवेचनाऐ समय से पूरा करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने कोतवाली में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि रामनगर में बढ़ते नशे के कारोबार को लेकर पुलिस एक अभियान शीघ्र रामनगर में चलाएगी अभियान के तहत पुलिस नशे के बड़े सौदागरों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ गैंगस्टर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी साथ ही उन्होंने कहा कि रामनगर में जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर सीओ बलजीत सिंह भाकुनी को ट्रैफिक प्लान बनाने के निर्देश दिए गए हैं जिसके बाद रामनगर में आने वाले पर्यटक व आमजन को इससे निजात मिलेगी। साथ ही उन्होंने जिले की एसओजी भंग करने के मामले में बताया कि एसओजी में लंबे समय से कर्मचारी तैनात जिस कारण इसे भंग किया गया उन्होंने कहा कि एसओजी में आने के लिए जनपद के सभी सिपाहियों के लिए इसके दरवाजे खुले हैं लेकिन एसओजी में उसे ही शामिल किया जाएगा जो मेहनत के साथ काम करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हाईकोर्ट की सख्ती: ब्लॉगर ज्योति अधिकारी को आपत्तिजनक पोस्ट हटाने के आदेश, पाँच मामलों में सुनवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *