उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद्, रामनगर (नैनीताल) द्विवर्षीय डी0एल0एड0 (D.EL.Ed.) प्रशिक्षण हेतु आयोजित प्रवेश परीक्षा 2021-22 प्रदेश के 29 शहरों में 120 परीक्षा केन्द्रों पर आज दिनांक 20 मई 2023 को प्रातः 10:00 से 12:30 बजे तक सम्पादित की गयी। इस परीक्षा में कुल पंजीकृत 30751 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 26584 (86.45%) अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुये। जनपदवार परीक्षा केन्द्रों एवं उपस्थिति का विवरण निम्नवत है-
परीक्षा निर्विघ्न रूप से पूरी गरिमा एवं शुचितापूर्ण ढंग से सम्पादित की गयी है। जनपद स्तर पर मुख्य शिक्षा अधिकारियों के द्वारा इस परीक्षा हेतु मुख्य नियंत्रक अधिकारी के रूप में कार्य करते हुये परीक्षा का सफलतापूर्वक संपादन किया गया। परीक्षा को सफल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पादित कराने के लिये प्रत्येक परीक्षा शहर के लिये एक विभागीय अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया गया था जिला प्रशासन द्वारा भी परीक्षा शहरों को परीक्षा केन्द्रों की संख्या के आधार पर सेक्टरों में विभाजित कर प्रत्येक सेक्टर में परगनाधिकारियों / सिटी मजिस्ट्रेटों/डिप्टी कलेक्टरों एवं अन्य समकक्ष अधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया।
संबंधित नामित अधिकारियों के द्वारा परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। परिषद् द्वारा प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक-एक पर्यवेक्षक की तैनाती की गयी थीं, जो पूरे समय परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित रहे। परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा के दौरान कोविड-19 (COVID-19) के संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के संबंध में समय-समय पर जारी आदेशों / निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया गया।
परीक्षा को शान्तिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पादित करने के लिये परिषद् परीक्षा कार्य में प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से लगे सभी विभागीय, जिला प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों एवं कार्मिकों का हार्दिक आभार व्यक्त करती है। परिषद् इस महत्वपूर्ण कार्य हेतु समस्त परीक्षा केन्द्रों के केन्द्र व्यवस्थापकों, इस कार्य में तैनात शिक्षकों एवं समस्त कार्यालयी कार्मिकों के योगदान हेतु हार्दिक आभार व्यक्त करती है। परीक्षा के संबंध में जन सामान्य को समय-समय पर जानकारी उपलब्ध कराने हेतु प्रेस (मीडिया) का भी आभार व्यक्त करती है।
20/1723 सचिव
उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद्
रामनगर नैनीताल।

