उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
बहरियाबाद क्षेत्र के एक गांव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें ग्राम प्रधान द्वारा एक युवती को जहां मारा-पीटा जा रहा है, वहीं उससे और प्रेमी से जमीन से थूक चटवाया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम ने मुकदमा दर्जकर मंगलवार को भाला बुजुर्ग गांव के प्रधान बृजेश यादव को गिरफ्तार करने के साथ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें एक व्यक्ति द्वारा अपने घर बुलाकर एक युवती को पीटने और उसे और उसके प्रेमी से जमीन पर थूकवाकर चाटने की बात कहकर ऐसा कृत्य भी करवा रहा है। वायरल वीडियो को संज्ञान लेकर संबंधित क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्ष को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
बहरियाबाद थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच कराने पर पता चला कि भाला बुजुर्ग गांव के ग्राम प्रधान बृजेश यादव द्वारा यह कृत्य किया जा रहा है। मुकदमा दर्ज करने के साथ ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।










