आदमखोर गुलदार का अंत, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
पौड़ी। पौड़ी जनपद के गजल्ड गांव में बीते कई दिनों से दहशत का पर्याय बने आदमखोर गुलदार का आखिरकार खात्मा हो गया। उत्तराखंड के प्रसिद्ध शिकारी जॉय हुकिल ने वन विभाग की अनुमति और निगरानी में गुरुवार को कई घंटों के अभियान के बाद गुलदार को मार गिराया। गुलदार के मारे जाने के बाद पूरे क्षेत्र में राहत का माहौल है और ग्रामीणों ने चैन की सांस ली है।
जानकारी के अनुसार गजल्ड गांव और आसपास के क्षेत्रों में आदमखोर गुलदार की गतिविधियों से ग्रामीणों में भय व्याप्त था। गुलदार के लगातार आबादी क्षेत्र में दिखाई देने और हमले की आशंका के चलते लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग ने आदमखोर घोषित गुलदार को पकड़ने अथवा मार गिराने की अनुमति दी थी।
अनुमति मिलने के बाद अनुभवी शिकारी जॉय हुकिल ने वन विभाग की टीम के साथ मिलकर अभियान चलाया। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने गुलदार को ढेर कर दिया। यह जॉय हुकिल द्वारा किया गया 48वां सफल गुलदार शिकार बताया जा रहा है।
गुलदार के खात्मे की खबर मिलते ही ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने वन विभाग और शिकारी की त्वरित व साहसिक कार्रवाई की सराहना की और क्षेत्र को भयमुक्त करने के लिए आभार जताया।
वन विभाग ने हालांकि ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा है कि वन्यजीवों की आवाजाही को देखते हुए सावधानी बरतना आवश्यक है। साथ ही विभाग ने लोगों से जंगल से लगे क्षेत्रों में अकेले न जाने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने का अनुरोध किया है।


