भगवान श्री विश्वनाथ एवं मां जगदीशशिला डोली रथ यात्रा आज काशीपुर पहुंची। इस यात्रा के आज सायं काशीपुर पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने जोरदार स्वागत किया।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय -सह सम्पादक

काशीपुरः भगवान श्री विश्वनाथ एवं मां जगदीशशिला डोली रथ यात्रा आज काशीपुर पहुंची। इस यात्रा के आज सायं काशीपुर पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने जोरदार स्वागत किया। यात्रा का स्वागत कार्यक्रम रामनगर रोड पर मेहरोत्रा इंटरप्राइजेज पर आयोजित किया गया। डोली रथयात्रा के मुख्य पुरोहित उत्तराखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी रहे। इस दौरान रथयात्रा के मुख्य पुरोहित मंत्री प्रसाद नैथानी ने इसके पौराणिक महत्व के बारे में बताया कि विशोन पर्वत में धर्मगुरुओं ने तपस्या की उसके बाद स्वामी रामतीर्थ ने तपस्या की उस स्थान से यह डोली चलती है। पिछले 22 साल से हर साल यह डोली यात्रा चलती है। 23 वीं यात्रा निकाली जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  *चौकी गर्जिया और ग्राम रिंगोड़ा के मध्य एक पेड़ के गिर जाने से यातायात बाधित* *पुलिस एवं अग्निशमन कर्मचारियों द्वारा पेड़ को हटाकर यातायात को सुचारू*

 

विश्व कल्याण, देव संस्कृति जीवित रखना, चार धाम के अलावा उत्तराखंड प्रदेश में अन्य शक्तिपीठों की पहचान कराना और उन्हें प्रचार के माध्यम से धाम बनाने के स्वरूप को तैयार करना इस यात्रा का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में अनेक ऐसे शक्तिपीठ हैं जहां आम लोगों की आस्था जुड़ी हुई है तथा उनकी मदद से पूरी होती है लेकिन उन शक्तिपीठों की कोई पहचान नहीं है। यह डोली हर साल साढ़े 10 हज़ार किलोमीटर की यात्रा करती है। 2200 देवालयों की परिक्रमा करते हुए हरिद्वार में स्नान करके विशोन पर्वत पर पहुंचकर समाप्त होगी। इस वर्ष यह यात्रा आगामी 11 मई को यह यात्रा हरिद्वार से शुरू होकर देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, नैनीताल से होते हुए ऊधम सिंह नगर जिले में प्रवेश की है।

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL के सख्त निर्देश पर अपराधों/सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगाने हेतु जनपद में चल रही सघन चैकिंग अभियान 06 हज़ार से अधिक लापरवाह चालकों पर कार्यवाही, 326 वाहन सीज, 550 DL निरस्तीकरण।

 

उन्होंने कहा कि आगामी 9 जून को गंगा दशहरा के पर्व पर यह यात्रा विशोन पर्वत पर पहुंचकर यह यात्रा संपन्न होगी। 27 दिवसीय यह देवयात्रा काशीपुर से अपने अगले पड़ाव जसपुर होते हुए हरिद्वार के लिए रवाना हो गयी। इस मौके पर अर्पित मेहरोत्रा, श्रीमती वीना मेहरोत्रा, अलका पाल, डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, इंदुमान, गीता चौहान, त्रिलोक सिंह अधिकारी, पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, एनसी सिंह बाबा, जितेंद्र सरस्वती, चंद्रभूषण डोभाल, सुरेश शर्मा जंगी, ब्रह्मपाल, सुभाष पाल, विकल्प गुड़िया, विमल गुड़िया, राजेश पेंटर, अरुण चौहान, जय सिंह गौतम, सन्दीप सहगल, सचिन नाडिग, मनोज जोशी, मंसूर अली, आशीष अरोरा बॉबी, वासु शर्मा, मोहित उपाध्याय, राम चन्द्र अग्रवाल आदि सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *