ग्रीन फील्ड ऐकाडमी* *सी.बी.एस.ई.* इंटर स्कूल में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

 

 

 

आज 10/12/2022 शनिवार को *ग्रीन फील्ड ऐकाडमी* *सी.बी.एस.ई.* इंटर स्कूल में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जिसमें *9 से 12* के बालक व बालिका वर्ग ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल की निर्देशक * शिशुपाल सिंह रावत* ने करते हुए कहा कि छात्र छात्राओ के जीवन मे पढ़ाई के साथ ही खेलों का भी महत्व है।इस प्रतियोगिता में *8* टीमों ने भाग लिया। जिसमें बालक वर्ग की *4* टीमों ने व बालिका वर्ग में *4* टीमों ने प्रतिभाग किया। बालक वर्ग में *कक्षा 12* ने प्रथम स्थान हासिल किया।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर पीएनजी कॉलेज रामनगर में शिविर आयोजित, 200 छात्रों को एल्बेंडाजोल की गोलियां वितरित।

 

 

 

कक्षा 9* के बालको ने दूसरा स्थान हासिल किया!वहीं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान *कक्षा 12* वीं ने हासिल किया व दूसरा स्थान *कक्षा 10* वीं ने हासिल किया!*कक्षा 9* को हराकर *कक्षा 12* वी ने फाइनल में प्रवेश किया।

यह भी पढ़ें 👉  दुर्घटना में मृत उपनल कर्मियों के परिजनों को मुख्यमंत्री ने दिए 50-50 लाख के चेक।

 

 

इस अवसर पर स्कूल के निर्देशक शिशुपाल रावत*, मुख्य अतिथि *गौरव रावत जी*,PTI कमलेश पाण्डेय, PTI गुरमीत सिंह स्कूल के स्टाफ सदस्य अवदेश कुमार, शुभम सत्यवली, गुरनीत कौर, सर्वश्रेठ बेलवाल, आँचल रावत आदि उपस्थित रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *