अग्निकांड पीड़ितों के लिए आगे आयी नेकी की दीवार, नेकी की दीवार” का “22वां पड़ाव कोसी नदी के किनारे, पूछड़ी वन क्षेत्र बिहारी टप्पर में।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

टीम नेकी की दीवार के द्वारा 22 व पढ़ाओ पिछड़ी वन क्षेत्र के बिहारी टप्पर में लगाया गया जहां बीते दिनों अग्निकांड से पीड़ित 3 परिवारों को खाद्य सामग्री रजाई कंबल कपड़े आदि प्रदान किए गए तीन कच्चे आवासों में हुए अग्निकाण्ड की घटना वन ग्राम कालू सिद्ध नई बस्ती मैं आज हुए अग्निकांड से लगभग तीन परिवार बेघर हो गए। टीम “नेकी की दीवार” की पहल रंग लायी।

यह भी पढ़ें 👉  प्रशासनिक फेरबदल : कई आईएएस, आईएफएस और राज्य सेवा अधिकारियों का तबादला।

 

 

 

नेकी की दीवार के संचालक तारा चन्द्र घिल्डियाल ने बताया कि प्रत्येक परिवार को खाद्यान्न सामग्री आटा, दाल, चावल, नमक, तेल, बिस्किट, मोमबत्ती, फल तथा सब्जियां तथा लिहाफ, कम्बल,कपड़े वितरित किए गए। इस अवसर पर टीम “नेकी की दीवार” के निसार अहमद, करन आर्या, शकील अहमद, मो हारुन, फ़ईंम, नूरखान, गुलज़ार तथा हज्जन नरगिस आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *