ड्रग्स तस्करी में संलिप्त वांछित आरोपी गिरफ्तार, भीमताल पुलिस की बड़ी कामयाबी।

ड्रग्स तस्करी में संलिप्त वांछित आरोपी गिरफ्तार, भीमताल पुलिस की बड़ी कामयाबी।
ख़बर शेयर करें -

ड्रग्स तस्करी में संलिप्त वांछित आरोपी गिरफ्तार, भीमताल पुलिस की बड़ी कामयाबी।

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में मुकदमों से संबंधित नामजद व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में भीमताल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में मनाया गया सेवा और भक्ति का उत्सव — तारा चन्द्र घिल्डियाल का जन्मदिवस बना मिसाल।

सपी क्राइम ट्रैफिक नैनीताल  जगदीश चन्द्र के मार्गदर्शन और पुलिस उपाधीक्षक भवाली श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष भीमताल श्री संजीत कुमार राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना भीमताल पर पंजीकृत मु०अ०सं० 20/24 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट बनाम कमल भट्ट के प्रकरण में धारा 29 एनडीपीएस एक्ट में नामजद अभियुक्त पंकज दुम्का पुत्र हीराबल्लभ दुम्का, निवासी खैरोलापन्त भीमताल, उम्र 25 वर्ष को सलड़ी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में प्रतिनिधिमंडल ने उठाई स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की मांग,  रेडियोलॉजिस्ट, हड्डी रोग सर्जन, ईएनटी सर्जन और टेक्नीशियन की तत्काल तैनाती की मांग।

गिरफ्तारी एवं बरामदगी टीम

  • उपनिरीक्षक गुरविन्दर कौर

  • कांस्टेबल नरेश परिहार

  • कांस्टेबल चालक शेर सिंह

पुलिस का कहना है कि वांछित और नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।