“Wife Commits Murder by Chopping Husband with an Axe, Disposes of Body in Two Barrels Dumped in the Canal” पत्नी ने कुल्हाड़ी से काटकर पति की कर दी हत्या, शव के छह टुकड़े कर दो बोरों में भरकर नहर में फेंका।
उधम सिंह राठौर – सम्पादक

पीलीभीत के गजरौला क्षेत्र में शिवनगर निवासी रामपाल का शनिवार को नहर से धड़ भी बरामद हो गया। बेटे ने पिता के धड़ की शिनाख्त कर ली है। शुक्रवार को दो बोरों में हाथ-पैर और सिर मिले थे। नहर से बरामद शव के टुकड़ों को देख लोगों को कलेजा कांप गया। रामपाल की 24 जुलाई की रात पत्नी दुलारो देवी ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी। शव के छह टुकड़े कर दो बोरों में भरकर नहर में फेंक दिए।
पुलिस ने निगोही ब्रांच की शिवनगर नहर में पानी का बहाव बंद कराने के बाद दियूरिया कोतवाली के गांव पकड़िया के पास से दो बोरे से रामपाल के हाथ-पैर और सिर बरामद कर लिए थे, लेकिन धड़ नहीं मिला था।
पुलिस ने तलाश जारी रखी। शनिवार सुबह दियूरिया कोतवाली क्षेत्र के गांव लंमौआ के निकट नहर में ग्रामीणों ने धड़ पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। जरा चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह फोर्स के मौके पर पहुंचे। सोमपाल ने अपने पिता रामपाल के धड़ की शिनाख्त की। धड़ को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
