उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

हल्द्वानी नशें के आदी हो चुके लोग नशे की पूर्ति न मिलने पर कोई भी घातक कदम उठा सकते हैं। ऐसा ही एक मामला हल्द्वानी शहर में सामने आया है। जहां पत्नी ने नशे के आदी अपने पति को पांच सौ रुपए देने से इंकार किया तो पति ने खुद को फांसी के फंदे पर लटका लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। परिवार ने इस मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी। वही उन्होंने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र निवासी एक युवक को नशे की लत होना बताया जा रहा है। बुधवार सुबह उसने अपनी पत्नी से पांच सौं रुपए मांगे लेकिन पत्नी ने यह सोच कर पैसे नहीं दिए की वह स्मैक पीने में इन्हें खर्च देगा।
कुछ देर बाद पत्नी जेठानी के कमरे में जाकर बैठ गयी। वही पैसे न मिलने से खफा पति ने कमरा अंदर से बंद कर फांसी लगाकर जान दे दी। कुछ देर बाद पत्नी कमरे में पहुंची तो उसे कोई आहट सुनाई नहीं पड़ी। उसने कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की लेकिन वह नहीं खोल पाई।इस पर उसने अन्य लोगों को बुलाया। जिन्होंने कमरे का दरवाजा खोला तो अंदर युवक फांसी पर लटका हुआ था। जल्द बाज़ी मे उसे नीचे उतारा गया। वही परिवार वालों ने उसे अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही पुलिस ने इस मामले की कोई जानकारी नहीं होने की बात कही है।
