प्रथम सर्विसेज क्रिकेट लीग की विजेता रही उधम सिंह नगर पुलिस की टीम, एसएसपी 11 ने आईजीएल काशीपुर क्रिकेट टीम को हरा ट्रॉफी की अपने नाम।

ख़बर शेयर करें -

शादाब हुसैन – सवाददाता

प्रथम सर्विसेज क्रिकेट लीग की विजेता रही उधम सिंह नगर पुलिस की टीम, एसएसपी 11 ने आईजीएल काशीपुर क्रिकेट टीम को हरा ट्रॉफी की अपने नाम। एसआई सुरेंद्र बिष्ट बने मैंन ऑफ द मैच व बेस्ट बैट्समैन ऑफ द सीरीज

 

उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन उधम सिंह नगर के तत्वाधान में आयोजित प्रथम सर्विसेज क्रिकेट लीग का आयोजन T20 फॉर्मेट में 5 फरवरी 2023 से रुद्रपुर के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में किया गया, टूर्नामेंट में कुल 12 टीमों ने प्रतिभाग किया। टूर्नामेंट में एनडीआरएफ एस0टी0एफ0, हाइलैंडर, काशीपुर सीनियर सर्विसेज, अशोका लीलैंड, आईजीएल आदि प्रख्यात टीमों ने प्रतिभाग कियाl

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: मुख्यमंत्री ने जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक में दिखाए सख्त तेवर, खराब गुणवत्ता पर अधिकारियों पर गिरी गाज, पौड़ी और पिथौरागढ़ की योजनाओं पर विशेष निर्देश।

 

 

टूर्नामेंट में एसएसपी इलेवन उधम सिंह नगर टीम द्वारा सेमीफाइनल में अशोका लीलैंड क्रिकेट टीम को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। आज दिनांक 09/04/2023 को आयोजित फाइनल मैच एमेनिटी स्कूल रुद्रपुर में आयोजित किया गया, जिसमें आईजीएल काशीपुर को 122 रनों से हराकर विजय प्राप्त कर खिताब को अपने नाम किया l

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 54 लीटर अवैध देशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार।

 

 

एसएसपी इलेवन उधम सिंह नगर द्वारा 231 रनों का लक्ष्य आईजीएल काशीपुर के लिए रखा गया जिसमें आईजीएल काशीपुर द्वारा कुल 110 रन बनाकर आउट हो गई। फाइनल मैच में SI सुरेंद्र बिष्ट द्वारा 40 बॉल में 110 रन बनाये गयेl एस0एस0पी0 महोदय द्वारा विजेता टीम को ट्राफी प्रदान की गईl एसआई सुरेंद्र बिष्ट को सर्वाधिक रन बनाने पर मैन ऑफ द मैच चुना गया तथा टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने पर मे बैट्समैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *