शादाब हुसैन – सवाददाता
हल्द्वानी – मुखानी थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी एक महिला ने पुलिस में मामला दर्ज कराते हुए कहा है कि आशीष नाम का युवक मेरे साथ मारपीट, शादी का झांसा देकर व अपने मतलब के लिए जबरदस्ती शारीरिक संबध बनाना व मेरा दो बार गर्भपात करना जैसी हरक्ते करता है।
मेरे घर पर आकर मुझे मारता पीटता है और मेरे साथ जबरदस्ती करता है, महोदय मेरे दरवाजो में जोर जोर से मारता है मुझे जबरदस्ती शराब भी पीलाता है और जब मुझे होश नहीं रहती तो मेरे साथ बहुत गलत-गलत हरकतें करता है।
हम दोनों का साथ में Business है जिसको ये बार-बार बंद कराने की धमकीया देता है मेरे पास इस वक्त इस Business के अलावा और कोई काम नहीं है जिसका फादया उठाकर ये मेरे साथ मारपीट जबरदस्ती करता है।

