महिला ने पुल से छलांग लगा दी, ड्यूटी कर रहे सिपाही ने बिना देर किए नहर में छलांग लगा दी, मौत के मुंह से खींच कर बचाई जान।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

गाजीपुर इलाके के रिंग रोड पर रहने वाली 42 वर्षीय एक महिला ने शनिवार दोपहर पुल से इंदिरा नहर में छलांग लगा दी। यह देख डायवर्जन प्वाइंट पर ड्यूटी कर रहे टीएसआइ मुराली लाल यादव व अन्य पुलिस कर्मी शोर मचाने लगे। वहीं सिपाही अर्जुन सिंह ने बिना देर किए नहर में छलांग लगा दी।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश पर सुशील कुमार बने रामनगर के नए थाना प्रभारी।

 

 

अर्जुन ने महिला को बचा लिया। इस बीच बीबीडी थाने की पुलिस पहुंची। नहर में रस्सा डाला दोनों को खींचकर बाहर निकाला गया। बाहर निकलते ही महिला फूट-फूटकर रोने लगी। पुलिस कर्मियों ने ढाढस बंधाते हुए उसे शांत कराया। इसके बाद पानी और चाय मंगाकर पिलाई।

यह भी पढ़ें 👉  प्रशासनिक फेरबदल : कई आईएएस, आईएफएस और राज्य सेवा अधिकारियों का तबादला।

 

 

महिला से पूछताछ की तो उसने बताया कि परिवार में 20 और 15 साल की दो बेटी और 13 साल का एक बेटा है। वहीं, पति बेरोजगार हैं। कोरोना काल में उनकी नौकरी छूट गई थी। आर्थिक तंगी से परेशान होने के कारण वह पैदल इंदिरानहर के पुल पर पहुंची थी। इसके बाद यहां से छलांग लगा दी। इंस्पेक्टर बीबीडी इंस्पेक्टर विनय कुमार सरोज ने बताया कि महिला को उसके परिवारजन के सिपुर्द कर दिया गया है। अब वह सामान्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *