प्रधानमंत्री की शौभाग्य योजना को एक लाईनमैन ने लगाया पलीता अब खुला राज।

ख़बर शेयर करें -

सलीम अहमद साहिल -संवाददाता

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस शौभाग्य योजना की शुरुआत करते हुए सपना देखा था कि गरीब अशहाय जनता को लाइट की सुविधा मिल सके और बिजली के मीटर फ्री में देकर राहत देने की सोची लेकिन शौभाग्य योजना में लाईनमैन शत्रुघ्न उर्फ सोनू ने जमकर मासूम जनता को लुटा इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब मंगलवार की दोपहर में विधुत विभाग की टीम मतीन खान अवर अभियंता के नृतेत्व मालधन क्षेत्र में अवैध रूप से हो रही बिजली चोरी को रोकने के लिए निकली ओर विधुत टीम ने वजीर अली के घर पे छापेमारी की तो ग्रामीणों ने गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व में मालधन में कार्यरत रहे सत्रुघ्न उर्फ सोनू लाईनमैन ने लोगो से शौभाग्य सोना के तहद लगी लाइन ओर मीटर के नाम पे जनता को गुमराह करते हुए मोटी रकम आम जनता से वसूल की ओर बिजली के मीटर भी नही लगाए गए।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने अवैध तमंचे व जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

 

 

जनता ने पूर्व में मालधन में रहे लाईनमैन सत्रुघ्न सिंह उर्फ सोनू पर पैसे लेने के गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि जल्द ही सोनू लाईनमैन पर उच्चस्तरीय जांच कमेटी गठित करते हुए निष्पक्ष जाँच की मांग करते हुए कहा कि अगर सोनू पर जांच नही होती हैं तो हम उग्र आंदोलन करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा डीएलएड की प्रवेश परीक्षा प्रदेश भर में किस दिन होगी आयोजित देखिये पूरी खबर। 

 

 

ग्राम प्रधान अनिल राज ने बताया कि वजीर अली ने सत्रुघ्न उर्फ सोनू को हमारे सामने ही लगभग तीन हजार रुपये शौभाग्य योजना बिजली मीटर लगाने के लिए दिए थे। लेकिन आज तक कोई भी बिजली मीटर नही लगा है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुलिस ने एन0आई0 एक्ट के अंतर्गत 01 वारंटी को किया गिरफ्तार।

 

 

राहुल काण्डपाल क्षेत्र पंचायत सदस्य ने भी आरोप लगाते हुए कहा कि शत्रुघ्न ने जो पैसा बिजली मीटर ओर बिजली की लाईन लगाने के नाम पर पैसे लिए थे वो आज तक नही लगी हैं अगर शत्रुघ्न पर जल्द ही कोई कड़ी कार्यवाही नही होती हैं तो हम उग्र आंदोलन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *