रोशनी पाण्डेय- सह सम्पादक

बाजपुर यहां एक चोरी के संदेह में पुलिस हिरासत से युवक ने पहरे पर तैनात होमगार्ड को चकमा दे दिया। होमगार्ड को चकमा देने के बाद युवक कोतवाली से फरार हो गया। मोबाइल चोरी के आरोप में संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए कोतवाली लाया गया युवक अचानक पहरा दे रहे होमगार्ड को चकमा देगा कोतवाली से नौ दो ग्यारह हो गया। इस सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। अफरातफरी के आलम में आरोपी की खोजबीन इधर उधर करने के लिए पुलिस को दौड़ाया गया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। हालांकि आरोपी के कोतवाली के अभिलेखों में दर्ज नहीं होने की बात सामने आए हैं।
करीब 2 दिन पहले एक महिला ने मोबाइल चोरी होने की बात कहते हुए एक युवक पर संदेह जताया था। इसके बाद शनिवार को पुलिस ने आरोपी युवक को संदेह के आधार पर ही पूछताछ के लिए कोतवाली ले आई थी। इस बीच दोपहर के समय आरोपी युवक पहरे पर तैनात होमगार्ड को चकमा देकर कोतवाली से नौ दो ग्यारह हो गया। इसकी जानकारी होने पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।
फरार आरोपी की तलाश में पुलिस ने इधर-उधर जमकर दौड़ लगाई। लेकिन जब तक वह पुलिस की पकड़ से दूर निकल चुका था। आरोपियों को पुलिस ने अभी भी कोतवाली के अभिलेखों में दर्ज नहीं किया था। दिनदहाड़े हुई इस घटना से पुलिस की सतर्कता पर बड़े सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

























