प्रेमिका से मिलने के लिए गए युवक की संदिग्ध हालत में हुई मौत परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप।

ख़बर शेयर करें -

प्रेमिका से मिलने के लिए गए युवक की संदिग्ध हालत में हुई मौत परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप।

 

 उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

रानीगंज थाना क्षेत्र के सरायसेतराय गांव में प्रेमिका से मिलने के लिए गए युवक की संदिग्ध दशा में मौत हो गई। युवक दस दिन पहले परदेस से कमाकर लौटा था। परिजनों का आरोप है कि मृत्यु से पहले युवक ने प्रेमिका के भाई और पिता पर पिटाई करने का आरोप लगाया था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी। मृत्यु के सही कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में प्रशासन का अतिक्रमण पर बड़ा एक्शन — कोसी रोड, चूड़ी गली और बाजार क्षेत्र में चला अभियान।

 

 

 

रानीगंज थाना क्षेत्र के राजापुर देवा पट्टी निवासी विवेक यादव (30) पुत्र शिव कुमार यादव का प्रेम प्रसंग पड़ोस गांव सरायसेतराय की एक युवती से चल रहा था। वह उससे अक्सर मिलने जुलने जाया करता था। 10 पहले विवेक परदेस से कमाकर लौटा था। शनिवार की शाम को वह प्रेमिका से मिलने के लिए गया था। इस दौरान वह घायल अवस्था में मिला। सूचना पाकर परिजन जब पहुंचे तो उसकी हालत बेहद गंभीर थी।

 

यह भी पढ़ें 👉  चोरी की वारदात का खुलासा, पुलिस ने आरोपी को दबोचा।

उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मां गीता देवी का आरोप है कि गंभीर रूप से घायल बेटे ने बताया कि प्रेमिका के पिता और भाइयों ने उसकी पिटाई की है। इसके बाद उसे लाकर सड़क के किनारे फेंक दिया। एसओ सर्वेश सिंह ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *