तमंचे के साथ वीडियो वायरल करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

 

किच्छा। तमंचे के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना युवक को महंगा पड़ गया। पुलभट्टा थाना पुलिस की टीम ने तमंचे के साथ वीडियो वायरल करने वाले युवक को अवैध तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश शर्मा के दिशा निर्देशन में थाना पुलिस द्वारा अवैध रूप से शस्त्रों की तस्करी एवं नशा तस्करी पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। विगत दिनों सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ एक युवक का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने वीडियो की जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  तरुण ताइक्वांडो एकेडमी का शानदार प्रदर्शन — 32वीं राज्य ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में 1 स्वर्ण व 3 कांस्य पदक।

 

 

 

जांच के दौरान सामने आया कि पुलभट्टा थाना अंतर्गत ग्राम शहदौरा निवासी रोहित अली ने शौकिया तौर पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की थी। युवक की पहचान होने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। पुलभट्टा थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी रोहित अली को सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  खोए मोबाइल वापस मिलने पर खुशी से झूमे लोग — नैनीताल पुलिस का धन्यवाद किया।

 

 

 

पुलिस ने तमंचे के साथ वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को 12 बोर के एक अवैध तमंचे तथा तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट के साथ एसआई सुरेन्द्र सिंह रिंगवाल , रवि कान्त शुक्ला शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *