सलीम अहमद साहिल – संवादाता

रामनगर के ग्रामीण क्षेत्र में उस समय हड़कम्प मच गया जब मालधन के नम्बर दस में स्थित ठंडे नाले में एक युवक का शव ग्रामीणों ने पड़ा देखा ग्रामीणों ने शव पढ़े होने की सूचना मालधन पुलिस को दी सूचना मिलते ही मालधन पुलिस ने तुरंत घटना स्थल पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी हैं। मृतक युवक की पहचान नितिन कुमार (16) पुत्र शुभाष निवासी मालधन डफोट के रूप में हुई हैं युवक रात देर रात रामलीला देखने को बोलकर घर से निकला था। साथ ही ग्रामीणों का कहना हैं कि युवक की मोत करंट लगने से हुई हैं और लोग रात को वन्यजीवो को मारने ले लिए अपने खेतों में करंट लगाते हैं। जिसमे युवक की मौत हो गई हैं।
घटना से गुस्साए लोगों आज तहरीर लेकर मालधन चौकी पहुँचे जहाँ उन्होंने कहाँ की जब तक सभी आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको गिरफ्तार नहीं किया जाता हैं तब तक हम युवक का दाहसंस्कार नही करेंगे मालधन चौकी में मौजूद सीओ रामनगर ओर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने मोर्चा संभाला और ग्रामीणों को निष्पक्ष कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया जिसके बाद ग्रामीण युवक के दाहसंस्कार के लिए मान गए और अब युवक का दाहसंस्कार ढेलाबराज मालधन शवदाहगृह में किया जा रहा हैं।
आशीष कुमार मृतक के भाई ने बताया की मेरे भाई ने मेरी दादी को बताया की मेरे पास किसी दोस्त का फोन आया है मै रामलीला देखने जा रहा हूँ ओर उसी रात से वो घर नही लोटा जब हमे अगली सुबह पता लगा कि मेरा भाई घर नही पहुँचा तो हमने उसे ढूंढने की कोशिश की बाद में हमे उसका शव बरामद हुआ जोभी दोषी हैं उनके ऊपर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।
बलजीत सिंह भाकुनी सीओ रामनगर ने बताया कि नितिन नामक एक बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई हैं जिस सम्बन्ध में उसके पिता जी द्वारा एक तहरीर दी गई है। मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना की जायेगी उसके उपरांत आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। जिसके द्वारा करंट लगाया गया उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। विजली विभाग को भी अलग से रिपोर्ट प्रेषित की जायेगी। ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो सके और लोग अपने खेतों में करंट ना लगाए।
मतीन खान अवर अभियंता ने बताया कि लोगो द्वारा बताया गया कि किसी को करंट लग गया हैं हमने लाइट की सप्लाई बंद कर तुरंत मौके पर पुलिस के साथ पहुँचे जहाँ खेत मे दो कनेक्शन सिचाई के लिए दिए गए है उससे लगभग 500 मीटर दूर दूसरे नाले में बॉडी मिली हैं वहाँ हमने देखा लेकिन हमें मौकेपर कोई भी बिजली की टार नही मिली फिर लोगो द्वारा बताया गया कि तार सुबह खेत वाले के द्वारा टार उतार दी गई थी ग्रामीणों द्वारा ये भी बताया गया कि कुछ लोग चोरी से ट्रांसफर से खेत मे वन्यजीवों से सुरक्षा के लिए करंट लगाते हैं। जिसके लिए मैं अपने अधिकारियों से बात करूँगा की एक टीम गठित की जाय जो रात को बिजली चोरी करने वालो ओर कड़ी कार्यवाही कर सके।
