युवती ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाई, स्कूटी सवार की दुखद मौत

ख़बर शेयर करें -

युवती ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाई, स्कूटी सवार की दुखद मौत।

 

उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक

 

मसूरी- सुवाखोली उत्तरकाशी मोटर मार्ग पर भवान के निकट स्कूटी सवार एक युवती ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिसमें युवती बुरी तरह झुलस गई। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से उसे 108 द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ ले जाया गया, जहां युवती की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने 'सौर कौथिग' का शुभारंभ कर सौर ऊर्जा योजनाओं का किया लोकार्पण

 

 

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवती द्वारा भवान बाजार में पेट्रोल और माचिस ली। इसके बाद वह 1 किलोमीटर आगे जाकर सड़क किनारे रुक गई और उसने खुद पर और स्कूटी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से उसे 108 द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ ले जाया गया, जहां युवती की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवती देहरादून से उत्तरकाशी की ओर जा रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुलिस ने 103 पाउच कच्ची शराब के साथ 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार।

 

 

मामले की पुलिस जांच कर रही है और इसके बाद ही घटना के कारणों का पता चल पाएगा। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।