
रामनगर में चोरी की वारदात का पर्दाफाश, पुलिस ने सोने-चांदी और नकद के साथ अभियुक्तों को पकड़ा
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर पुलिस द्वारा दो व्यक्तियों को चोरी का सामान सोने, चांदी व पैसो के साथ किया गिरफ्तार
दिनांक 19.01.25 को शिकायतकर्ता श्री नजाकत अली नि0 सराय गली सब्जी मण्डी रामनगर नैनीताल ने थाना आकर एक तहरीर बाबत शिकायतकर्ता के घर का ताला लगाकर दिनांक 13.01.25 को परिवार सहित काशीपुर जाने तथा वापिस आने पर अज्ञात चोरों द्वारा घर का ताला तोड़कर घर से सोने व चांदी की लगभग 6 तोला ज्वैलरी मय नगद धनराशि 30000रुपये कुल किमती लगभग 4,50,000 रुपये चोरी कर ले जाने की लाकर दाखिल की । उक्त तहरीर पर थाना स्थानीय पर मुकदमा एफ आई आर नं0 21/25 U/S 331(4)/305(ए) बी0एन0एस0 बनाम अज्ञात अभियुक्त पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 सुरभि राणा के सुपुर्द की गयी । घटना के अनावरण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय , नैनीताल के निर्देश , श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय रामनगर के पर्यवेक्षण व प्रभारीनिरीक्षक कोतवाली रामनगर श्री अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में व0उ0नि0 मनोज नयाल को सम्मिलित करते हुए एक टीम का गठन किया गया ।
उक्त टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी का अवलोकन कर , मोबाइल सर्विलांस तथा पतारसी सुरागरसी कर घटना कारित करने वाले मुख्य अभियुक्त राहुल कुमार पुत्र स्व0 वंशीलाल नि0 नयी बस्ती पूछड़ी रामनगर नैनी0 उम्र 24 वर्ष को चोरपानी के पास रेलवे मैदान से गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से चोरी किये गये 15000रुपये नगद बरामद किये गये । पूछताछ में अभियुक्त द्वारा चोरी किये गये शेष 15000 रुपये खर्च होना तथा समस्त सोने-चांदी के जेवरात विपिन सैनी पुत्र स्व0 पूरन सिंह सैनी निवासी नयी बस्ती फिरोजपुर, लालढांग थाना काशीपुर जनपद उ0सिं0नगर उम्र 31 वर्ष को देना बताया गया । उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अभियुक्त विपिन सैनी उपरोक्त को हल्दुआ के पास डेल्टा फैक्ट्री के गेट से गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी किये गये सोने चांदी के समस्त जेवरात बरामद किये गये । दोनों अभियुक्तगणों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तारी टीम-
1-व0उ0नि0 मनोज नयाल
2-उ0नि0 सुरभि राणा
3-कानि0 महबूब आलम
4-कानि0 जसवीर सिंह
5-कानि0विपिन शर्मा
6- कानि0 संजय दोसाद

