नैनीताल पुलिस की शराब तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही है जारी, महिला समेत 03 तस्करों की अवैध शराब संग हुई गिरफ्तारी।

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल पुलिस की शराब तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही है जारी, महिला समेत 03 तस्करों की अवैध शराब संग हुई गिरफ्तारी।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पदाक

 

*थाना मुखानी, कालाढॅूगी एवं बेतालघाट क्षेत्र में 266 पाउच कच्ची तथा 02 पेटी देशी शराब बरामद*
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

*”ड्रग्स फ्री देवभूमि” मिशन- 2025″* अभियान के तहत * प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा* जनपद नैनीताल में *मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम* हेतु एसओजी एवं सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाकर *नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही* किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में स्कूली छात्र-छात्राओं को पढ़ाया गया जागरूकता का पाठ।

 

उक्त निर्देशन के अनुपालन में *थाना मुखानी, कालाढॅूगी एवं बेतालघाट पुलिस द्वारा अवैध शराब की बरामदगी कर महिला सहित 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार* किया है।

 

 

 

*थाना मुखानी-* थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा लामाचौड़ तिराहे के पास मुखानी में *महिला चंद्र किरन सागर* पत्नी पूरन सागर निवासी नाथूपुर पाडली लामाचौड को *183 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार* कर थाने में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  शातिर चैन स्नेचर गिरफ़्तार — नकदी, तमंचे और बाइक समेत माल बरामद"

 

*पुलिस टीम*
1-उ0नि0 दीवान सिंह ग्वाल
2-हे का0 प्रेम सिंह
3-हे का0 गुरजीन्दर सिंह
4-का0 कुंदन सिंह
5-म0का निर्मला नेगी

*अभियुक्ता का पूर्व आपराधिक इतिहास*- महिला के विरुद्ध पूर्व में 03 आबकारी एवम 01 NDPS अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत हैं।

*थाना कालाढॅूगी-* थानाध्यक्ष नन्दन सिंह रावत के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान पानी की टंकी के पास ग्राम धमोला थाना कालाढूंगी से *नीलू मसीह के कब्जे से 83 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद* कर गिरफ्तार किया है।
उक्त के विरूद्व थाना कालाढॅूगी में धारा 60 आबकारी अधि0 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नायब तहसीलदार की सीधी भर्ती समाप्त हो — घिल्डियाल

 

 

*गिरफ्तारी टीम-*
1- कानि0 816 किशन नाथ
2- कानि0 955 मोहन जोशी
3- म0का0 146 साजिया अख्तर

 

 

*थाना बेतालघाट-* थानाध्यक्ष महेश जोशी के नेतृत्व में अमेल तिराहा बेतालघाट के पास *बाला दत्त* पुत्र घनश्याम निवासी अमेल थाना बेतालघाट को *02 पेटी अवैध देशी शराब दबंग* के साथ *गिरफ्तार* कर वाहन सीज किया गया है।
उक्त के विरुद्ध थाने में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

*पुलिस टीम*
1- का0 दीपक सामंत
2- हो0गा0 कुलदीप