रा.प्रा. विद्यालय रामपुर में स्थायी अध्यापक की नियुक्ति को लेकर धरना जारी।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामपुर, नैनीताल: राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामपुर में स्थायी अध्यापक की नियुक्ति की मांग को लेकर छात्रों व अभिभावकों ने आज दूसरे दिन भी तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय में अस्थायी रूप से पाटकोट के स्कूल से रोज अलग-अलग शिक्षक पढ़ाने के लिए आ रहे हैं, जिससे दोनों ही विद्यालयों में शिक्षा प्रभावित हो रही है।
अभिभावकों का कहना है कि इस स्थिति के कारण न तो पाटकोट के विद्यालय में पढ़ाई सुचारू रूप से हो पा रही है और न ही रामपुर के बच्चों को उचित शिक्षा मिल रही है। बार-बार शिकायत करने के बावजूद शिक्षा विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है, जिससे अभिभावकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने कहा कि बार-बार शिक्षा विभाग को स्थायी अध्यापक नियुक्त करने के लिए सूचित किया गया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कोई समाधान नहीं निकला, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष महेश चंद्र ने कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर विद्यालय में स्थायी अध्यापक की नियुक्ति नहीं होती, तो खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय रामनगर में आमरण अनशन किया जाएगा। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए अविलंब उचित कदम उठाए जाएं।
स्थानीय अभिभावकों व जनप्रतिनिधियों ने भी इस आंदोलन को समर्थन दिया है और जल्द से जल्द समाधान की मांग की है।









