डीडी चौक स्थित पेट्रोल पंप के सेल्समैन को तमंचा तानकर जान से मारने की धमकी तथा लूट का प्रयास करने वाले तीन आरोपियों को रुद्रपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

रुद्रपुर-  8/9/20/22 की रात्रि 11:50 बजे मोटरसाइकिल संख्या/UkOsAA0876 पर सवार नावेद निवासी खेड़ा द्वारा अपने दो अन्य साथी के साथ पेट्रोल पंप में आकर सेल्समैन कपिल शर्मा से Rs. 20 का पेट्रोल डलवा कर पेट्रोल के पैसे मांगने पर Rs. 200 का फटा नोट दिखाकर मारपीट करना धक्का-मुक्की करना सेल्समैनी के साथ लूट का प्रयास करना व एक युवक द्वारा पिस्टल निकालकर कपिल शर्मा पर जान से मारने की धमकी देते हुए तानने के कारण मुकेश से भाग जाने बाबत दी दाखिल तहरीर के आधार पर थाना ट्रांजिट कैंप में एफ आई आर नंबर 353/20/22 के अंतर्गत धारा 323 398 504 506 भदवी बनाम आदि पंजीकृत किए गए उपरोक्त घटना को गंभीरता को देखते हुए त्वरित अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर के आदेश अनुसार पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर पुलिस क्षेत्रीय अधिकारी रुद्रपुर के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा तथा नीमा बोरा आवास विकास चौकी थाना ट्रांजिट कैंम्प के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ‘द डांस वार’ में प्रतिभाओं का धमाकेदार प्रदर्शन, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित।

 

पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरे की फोटो चेक कर एवं सुराग रस्सी पतारसी कर दिनांक 10 /9/20/22 को अभियुक्त की गिरफ्तारी नवोद पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी साईं मंदिर खेड़ा थाना रुद्रपुर उधम सिंह नगर दो प्रदीप पुत्र राम प्रसाद निवासी रामपुरा वार्ड नंबर 6 थाना रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर 3 गुरविंदर सिंह उर्फ प्रीत पुत्र रंजीत सिंह निवासी वार्ड नंबर 37 रविंद्र नगर थाना ट्रांजिटकैम्प जिला उधम सिंह नगर के समय 19:35 बजे मोदी मैदान से गिरफ्तार किया गया व घटना में प्राप्त 32 बोर बरामद किया गया मुकदमे उपरोक्त में धारा 3/25/आर्म्स एक्ट की वृद्धि की गई है घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *