अवैध शराब के साथ तीन अभियुक्तो को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

अवैध शराब के साथ तीन अभियुक्तो को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

अवैध शराब की बिक्री / तस्करी करते हुए 03 अभियुक्त आये देहरादून पुलिस की गिरफ़्त में

 

1-*कोतवाली नगर* पुलिस टीम द्वारा दिनांक 19/09/23 को मद्रासी कॉलोनी से 01 शराब तस्कर को अवैध शराब की बिक्री करते हुए 57 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा
* अभियुक्त* -राजकुमार पुत्र ब्रोनी निवासी 15 रेस्ट कैंप मद्रासी कॉलोनी कोतवाली नगर देहरादून उम्र 52 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  चोरी की वारदात का खुलासा, पुलिस ने आरोपी को दबोचा।

 

 

2-*कोतवाली नगर* पुलिस द्वारा दिनांक 20/09/23 को मद्रासी कॉलोनी से 02 महिलाओं को अवैध शराब की बिक्री करते हुए पकड़ा।

 

 

यह भी पढ़ें 👉  प्रशासनिक फेरबदल : कई आईएएस, आईएफएस और राज्य सेवा अधिकारियों का तबादला।

* अभियुक्तगण*

1-गीता पत्नी राजकुमार निवासी 15 रेस्ट कैंप मद्रासी कॉलोनी कोतवाली नगर देहरादून उम्र 52 वर्ष
2-रेखा पत्नी रोहिताश निवासी
15 रेस्ट कैंप मद्रासी कॉलोनी कोतवाली नगर देहरादून उम्र 45 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  सेब, कीवी, मिलेट और ड्रैगन फ्रूट नीति से बागवानी को नई दिशा - 80 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ किसानों को

 

बरामदगी

गीता से 53 पव्वे देसी शराब जाफरान
रेखा से 55 पव्वे देसी शराब जाफरान

 

 

पुलिस टीम-

1-हे0का0 265 सुरेंद्र सिंह
2-का0 1003 मनोज बिष्ट
3-का0 654 मोहन राम
4-म0का0 239 उर्वशी
5-म0का0 1431 प्रीति रावत