“Indo-German सहयोग के तहत नैनीताल में गंगा संरक्षण पर तीन दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न”

ख़बर शेयर करें -

“Indo-German सहयोग के तहत नैनीताल में गंगा संरक्षण पर तीन दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न”

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

नमामि गंगे कार्यक्रम के तत्वाधान में Indo-German के फेज -3 के तहत GIZ द्वारा उत्तराखण्ड के जनपद नैनीताल में आर0एस0टोलिया अकादेमी में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तराखण्ड एवं उत्तर प्रदेश के 11 जनपदों के जिला गंगा समिति से सम्बंधित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया |

 

 

 

उक्त कार्यशाला में  अशोक कुमार पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी, नैनीताल;  मोहम्मद नासिर, संयुक्त निदेशक, आर0एस0टोलिया अकादेमी नैनीताल पी0 एल0 शाह, अपर जिलाधिकारी, हरिद्वार; डॉ. सुमित कुमार गौतम, GIZ दिल्ली,  मीराज अहमद, GIZ उत्तराखण्ड; पियूष सिंह, राज्य स्वच्छ गंगा मिशन, उत्तराखण्ड एवं श्री मिथिलेश मिश्रा, राज्य स्वच्छ गंगा मिशन, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित समारोह के दौरान प्रतिभागियों का स्वागत किया गया एवं उक्त कार्यशाला में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के प्राधिकारी आदेश के क्रियान्वन हेतु विभिन्न विभागों के समन्वय से जिला गंगा प्लान तैयार किया जाने पर जोर दिया गया I

 

 

 

उक्त कार्यशाला में GIZ के अन्य अधिकारी डॉ. अंजना पन्त, अविरल सक्सेना, सुश्री नियति कुरियाल मौजूद रहे I इसके अतिरिक्त कुछ अंतराष्ट्रीय विशेषज्ञों के साथ विभिन्न राष्ट्रीय विशेषज्ञ सुश्री शेफाली श्रीवास्तव, राज्य स्वच्छ गंगा मिशन, उत्तर प्रदेश एवं  रोहित जयाड़ा, राज्य स्वच्छ गंगा मिशन, उत्तराखण्ड भी कार्यशाला में मौजूद रहे।

 

 

 

भारतीय लोक प्रशासन संस्थान, नई दिल्ली के अधिकारियों के साथ साथ जिला गंगा समिति – अल्मोड़ा, बागेश्वर, चम्पावत, चमोली, पिथौरागढ़, हरिद्वार, नैनीताल, अमरोहा, बिजनौर, रामपुर एवं संभल के अधिकारी भी कार्यशाला में मौजूद रहे I