त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: ADM ने दिए निर्देश – ‘चुनाव ड्यूटी को लें गंभीरता से।
उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
हल्द्वानी, जनपद नैनीताल में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज सभागार, हल्द्वानी में द्वितीय चरण का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में बेतालघाट, ओखलकांडा, रामगढ़, धारी (प्रथम चरण) एवं हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल, कोटाबाग (द्वितीय चरण) के लिए नियुक्त 1225 मतदान कार्मिकों, जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने प्रतिभाग किया।
प्रशिक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने सभी मतदान कार्मिकों से अपने-अपने कर्तव्यों को गम्भीरता, निष्ठा और निष्पक्षता से निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि “चुनाव में लापरवाही क्षम्य नहीं है” तथा सभी अधिकारी मतदान दिवस से पूर्व सभी शंकाओं का समाधान अवश्य कर लें।
उन्होंने निर्देशित किया कि मतदान स्थल रवानगी के पश्चात सभी अधिकारी/कार्मिक अपने आवंटित मतदान केन्द्रों पर ही रात्रि विश्राम करेंगे और इस संबंध में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही, सभी मतदान दलों को अपने गंतव्य पर सुरक्षित पहुंचने की सूचना संबंधित जोनल/सेक्टर/निर्वाचन अधिकारी को देना अनिवार्य किया गया।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा मतदान दिवस पर अपनाई जाने वाली प्रक्रियाएं, सामग्री मिलान, मतपेटी सुरक्षित जमा करना, दो घंटे में मतदान रिपोर्टिंग आदि की विस्तृत जानकारी दी गई। बताया गया कि मतदान से पूर्व पार्टी को 73 प्रकार की सामग्री प्राप्त होगी, जिनका भली-भांति मिलान करना होगा।
प्रशिक्षण में जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी, प्रभारी मास्टर ट्रेनर एच.बी. चंद, नोडल अधिकारी मतपेटी राजेन्द्र पांडे, सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


