लाखो रुपये कीमत की अफीम सहित तीन युवकों को किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

खटीमा पुलिस ने भारी मात्रा में अफ़ीम सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। यह अफ़ीम उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड के रास्ते होते हुए नेपाल में तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी। पुलिस ने तीन युवकों के कब्जे से करीब 1,876 किलो ग्राम अफीम इन आरोपियों के कब्जे से बरामद की है। जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत दस लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश कर दिया।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आपरेशन क्रेक डाउन और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चलाएं जा रहें चैकिंग अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। खटीमा थाना प्रभारी दिनेश फत्र्याल के नेतृत्व में पुलिस द्वारा लोहियाहेड रोड पर चैकिंग की जा रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  नारीः शक्ति, मुस्कान और प्रदेश की सफलता”-मुख्यमंत्री  धामी

 

इसी दौरान खटीमा की ओर से बाइक सवार तीन युवक पुलिस को देखकर सकपका गये। इन युवाओं ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर इन्हें दबोच लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने सकुटिया याकूब गज बहेड़ी जिला बरेली उत्तर प्रदेश निवासी विकास कुमार से 412 ग्राम, प्रमोद कुमार से 418 ग्राम, और शिवचरण से एक किलो 46 ग्राम अफीम बरामद की। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बाइक भी बरामद की है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी विनोद फत्र्याल ने बताया कि आरोपियों ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के बदायू से अफ़ीम लाएं थे जिसे नेपाल में तस्करी के लिए लेकर जा रहें थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *