आंधी और बारिश का कहर: दीवार ढहने से तीन की मौत, कई घायल।

ख़बर शेयर करें -

लखीमपुर खीरी में आंधी और बारिश का कहर: दीवार ढहने से तीन की मौत, कई घायल।

 

 

उधम सिंह राठौरप्रधान संपादक

 

 

लखीमपुर खीरी में बुधवार रात आई आंधी और बारिश ने भारी तबाही मचाई। ईसानगर और नीमगांव थाना क्षेत्रों में दीवार ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक महिला और एक किशोर शामिल हैं। कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस कप्तान मंजुनाथ टीसी की तीसरी आंख से बनभूलपुरा की हर हलचल ट्रैक* *एसएसपी ने कहा एक भी कैमरा बंद नहीं रहना चाहिए—SP संचार मठपाल को दिए निर्देश, CCTV नेटवर्क फुल एक्टिव*

 

 

थाना ईसानगर क्षेत्र में, गांव गोडवा मजरा गणेशपुर में तेज आंधी के चलते एक सरकारी नलकूप की पक्की दीवार गिर गई। इस हादसे में तालाब में मछलियों की देखभाल कर रहे 75 वर्षीय परसादी घायल हो गए, जबकि उनके 15 वर्षीय पोते अजय कुमार, पुत्र राम मंतर लाल, की मौके पर ही मौत हो गई।