*पुलिस कप्तान मंजुनाथ टीसी की तीसरी आंख से बनभूलपुरा की हर हलचल ट्रैक*
*एसएसपी ने कहा एक भी कैमरा बंद नहीं रहना चाहिए—SP संचार मठपाल को दिए निर्देश, CCTV नेटवर्क फुल एक्टिव*
उधम सिंह राठौर प्रधान संपादक
रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले को लेकर नैनीताल पुलिस पूर्णत: हाई-अलर्ट मोड पर है। SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी स्वयं मैदान में उतरकर पुलिस बल को फ्रंट से लीड कर रहे हैं और संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण कर रहे हैं।
👁️ कंट्रोल रूम में ‘तीसरी आंख’ से सुपरविजन
SSP डॉ. मंजुनाथ टीसी पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे, जहां उन्होंने CCTV कैमरों के माध्यम से बनभूलपुरा क्षेत्र की रियल-टाइम स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा तैयारियों की ज़मीनी हकीकत की गहन मॉनिटरिंग कर लगातार अपडेट प्राप्त किए।
📡 एसपी दूरसंचार को सख्त निर्देश
उन्होंने एसपी दूरसंचार श्री रेवाधर मठपाल को निर्देशित किया कि—
• बनभूलपुरा क्षेत्र में लगे सभी CCTV कैमरे 24×7 दुरुस्त स्थिति में रहें
• किसी भी कैमरे में तकनीकी खराबी न रहे
• कंट्रोल रूम स्टाफ लगातार अलर्ट मोड में काम करे
कंट्रोल रूम कर्मियों को कहा गया कि — किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत सूचना दी जाए तथा क्षेत्र में पुलिस मूवमेंट और सुरक्षा गतिविधियों पर निरंतर पैनी नजर रखी जाए।
💬 SSP का स्पष्ट संदेश
“किसी भी स्थिति से निपटने को पुलिस पूरी तरह तैयार है।”
संभावित फैसले को देखते हुए नैनीताल पुलिस मैदान से लेकर कंट्रोल रूम तक दोनों मोर्चों पर पूरी कमान संभाले हुए है।
मीडिया सेल
जनपद नैनीताल


