डा० भीमराव अम्बेडकर जयन्ती पर शोभा यात्रा के लिए हल्द्वानी शहर का यातायात डायवर्जन प्लान जारी।

ख़बर शेयर करें -

डा० भीमराव अम्बेडकर जयन्ती पर शोभा यात्रा के लिए हल्द्वानी शहर का यातायात डायवर्जन प्लान जारी।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक


— 14 अप्रैल को अम्बेडकर पार्क दामूवादुंगा तक निकलेगी भव्य शोभा यात्रा

हल्द्वानी। डा० भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर दिनांक 14 अप्रैल 2025 को हल्द्वानी शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान शहर में यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए नैनीताल पुलिस द्वारा ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया गया है, जो शोभा यात्रा के प्रारंभ से समापन तक प्रभावी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा का अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु सख्त कदम – “ऑपरेशन सेनेटाइज” अभियान जारी।

शोभा यात्रा का रूट:
मंगलपड़ाव से शुरू होकर सिंधी चौराहा, कालाढूंगी तिराहा, रोडवेज चौराहा, एसडीएम कोर्ट तिराहा, त्रिलोक पेट्रोल पंप, प्रेम टॉकीज, रेलवे क्रासिंग, राजपुरा, तिकोनिया चौराहा, डिग्री कॉलेज तिराहा, कुल्यालपुरा, दोनहरिया, पंचक्की चौराहा होते हुए अम्बेडकर पार्क दामूवादुंगा तक जाएगी।

रोडवेज बसों के लिए डायवर्जन:

  • रामपुर रोड, बरेली रोड, कालाढूंगी रोड, पर्वतीय क्षेत्रों से आने-जाने वाली बसों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं।

  • शोभा यात्रा के दौरान रोडवेज स्टेशन से बसों का संचालन पश्चिमी एवं पूर्वी गेट से रूट अनुसार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  पाटकोट में महिलाओं का संघर्ष 21वें दिन भी जारी, कार्रवाई का इंतजार।

छोटे वाहनों का डायवर्जन:

  • बरेली, रामपुर, कालाढूंगी, नैनीताल रोड से आने-जाने वाले वाहनों को गौला बाईपास, आईटीआई, मुखानी, नारीमन तिराहा आदि से वैकल्पिक रूटों पर डायवर्ट किया जाएगा।

  • शोभा यात्रा के दौरान कई प्रमुख चौराहों जैसे तिकोनिया, प्रेम टॉकीज, राजपुरा, कुल्यालपुरा, पनचक्की आदि पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह वर्जित रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  "अतिथि देवो भवः" की भावना को आत्मसात करती नैनीताल पुलिस, चिलचिलाती धूप में भी पर्यटकों की सेवा में डटी पुलिस।

 

नैनीताल पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि शोभा यात्रा के दौरान ट्रैफिक प्लान का पालन करें, निर्धारित मार्गों का उपयोग करें और अनावश्यक रूप से प्रतिबंधित क्षेत्रों में जाने से बचें, ताकि आयोजन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो सके।

मीडिया सेल
नैनीताल पुलिस