यातायात निरीक्षक हल्द्वानी एवं सीपीयू प्रभारी की संयुक्त टीम ने शहर में चलाया वाहन चेकिंग अभियान, यातायात नियमों को न मानने वाले 125 वाहन चालकों पर हुई कार्यवाही*

ख़बर शेयर करें -

*यातायात निरीक्षक हल्द्वानी एवं सीपीयू प्रभारी की संयुक्त टीम ने शहर में चलाया वाहन चेकिंग अभियान, यातायात नियमों को न मानने वाले 125 वाहन चालकों पर हुई कार्यवाही*

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देश* पर *यातायात प्रभारी एवं सीपीयू प्रभारी द्वारा* संयुक्त रूप से हल्द्वानी शहर में वाहनों के *सघन चैकिंग अभियान चलाया* गया।

यह भी पढ़ें 👉  **KVR हॉस्पिटल: आयुष्मान योजना में लूट का खेल, मरीजों से वसूली, दवाइयों की हेरा-फेरी और सिस्टम की संदिग्ध चुप्पी**

 

 

 

चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत कार्रवाई करते हुए *यातायात निरीक्षक द्वारा 93 एवं सीपीयू प्रभारी द्वारा 32 वाहन चालकों कुल- 125 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई* की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  SSP मंजुनाथ टीसी के सख्त निर्देश—आधी रात डीजे बजाने पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई।

 

 

 

 

इस दौरान समस्त वाहन चालकों / आम जनमानस को सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  जिला प्रशासन एसआईआर की तैयारियों में जुटा, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ डीएम ने की बैठक।

 

 

समस्त वाहन चालको एवं आम जनमानस से अनुरोध किया की *शहर में सुगम यातायात व्यवस्था बनाने* हेतु यातायात पुलिस नैताताल का *सहयोग करें*। *यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा।*