परिवहन विभाग का चेकिंग अभियान: 79 वाहनों के चालान, एक वाहन सीज।

परिवहन विभाग का चेकिंग अभियान: 79 वाहनों के चालान, एक वाहन सीज।
ख़बर शेयर करें -

परिवहन विभाग का चेकिंग अभियान: 79 वाहनों के चालान, एक वाहन सीज।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

हल्द्वानी, परिवहन विभाग के प्रवर्तन दलों द्वारा मंगलवार को हल्द्वानी सहित आसपास के क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 79 वाहनों के चालान काटे गए तथा एक वाहन को सीज किया गया।

अभियान का संचालन हल्द्वानी-भीमताल-भवाली, हल्द्वानी-कालाढूंगी तथा हल्द्वानी गैस गोदाम मार्ग पर किया गया। कार्रवाई के दौरान टैक्सी, मैक्सी, बस, ट्रक, ऑटो, ई-रिक्शा, मोटरसाइकिल और कारों सहित विभिन्न श्रेणियों के वाहनों की जांच की गई।

यह भी पढ़ें 👉  सूर्या फैक्ट्री में हाइड्रोजन सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा, एक की मौत, दर्जनभर घायल।

चेकिंग के दौरान नो पार्किंग, निर्धारित यूनिफॉर्म न पहनना, सीट बेल्ट व हेलमेट का उपयोग न करना, ओवरलोडिंग, टैक्स, फिटनेस एवं परमिट शर्तों का उल्लंघन जैसे मामलों में चालान और अन्य विधिक कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में इस्कॉन द्वारा 'मैंगो फेस्टिवल लव फेस्ट' का भव्य आयोजन, जन्माष्टमी पर वृंदावन से आएंगे महामुनि प्रभु।

इस अभियान का नेतृत्व परिवहन कर अधिकारी श्रीमती अपराजिता पांडे और श्रीमती अनुभा आर्य ने किया। इनके साथ परिवहन निरीक्षक  गिरीश कांडपाल, नंदन रावत तथा सहायक परिवहन निरीक्षक  चंदन सुप्याल, श्री चंदन ठेला,  अरविंद ह्यांकि,  अनिल कार्की,  गोधन सिंह सहित विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे। कार्रवाई में परिवहन आरक्षी सुश्री हंसी, प्रकाश और  पवन की भी सक्रिय भूमिका रही।

यह भी पढ़ें 👉  तीन दिवसीय जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का भव्य समापन, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने विजेताओं को किया सम्मानित।

डॉ. गुरदेव सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा), हल्द्वानी संभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकार के चेकिंग अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे ताकि सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ किया जा सके और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित हो।