परिवहन विभाग का सघन अभियान, 71 चालान और 15 वाहन सीज – महिला सुरक्षा के मानकों पर विशेष ध्यान।

परिवहन विभाग का सघन अभियान, 71 चालान और 15 वाहन सीज – महिला सुरक्षा के मानकों पर विशेष ध्यान।
ख़बर शेयर करें -

परिवहन विभाग का सघन अभियान, 71 चालान और 15 वाहन सीज – महिला सुरक्षा के मानकों पर विशेष ध्यान।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

हल्द्वानी, परिवहन विभाग हल्द्वानी द्वारा शनिवार को जनपद के प्रमुख मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले 71 वाहनों के चालान किए गए, जबकि 10 ऑटो और 5 ई-रिक्शा सहित कुल 15 वाहनों को सीज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी अलर्ट, रामनगर बेखबर! नशा, अतिक्रमण और अव्यवस्था पर प्रशासनिक रवैये में जमीन-आसमान का फर्क।

चेकिंग अभियान हल्द्वानी, कालाडूंगी, नैनीताल और हैड़ाखान मार्गों पर चलाया गया, जिसमें परमिट शर्तों का उल्लंघन, सीटबेल्ट और हेलमेट न पहनना, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाना, नो-पार्किंग में वाहन खड़ा करना, टैक्स, फिटनेस और ड्राइविंग लाइसेंस में अनियमितता जैसे मामलों में प्रवर्तन कार्रवाई की गई।

महिला सुरक्षा से संबंधित मानकों के उल्लंघन पर विभाग विशेष रूप से सख्त दिखा। निर्धारित यूनिफॉर्म न पहनने, टैक्स व फिटनेस दस्तावेज प्रस्तुत न करने तथा SOP के उल्लंघन के मामलों में 10 ऑटो और 5 ई-रिक्शा सीज किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  मासिक अपराध गोष्ठी में SSP प्रहलाद मीणा का सख्त रुख, लापरवाह 30 अधिकारियों को फटकार, 23 कर्मियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान।

इस चेकिंग अभियान का नेतृत्व सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी जितेंद्र संगवान ने किया। उनके साथ परिवहन कर अधिकारी श्रीमती अपराजिता पांडे, श्री गोविंद सिंह, श्री जगदीश चंद्र तथा अन्य अधिकारी शामिल रहे।

इस अभियान में परिवहन निरीक्षक आर.सी. पवार,  गिरीश कांडपाल, नंदन रावत, सहायक परिवहन निरीक्षक  देवेंद्र बिष्ट,  गोदान सिंह,  चंदन सुप्याल, चंदन डेला,  अनिल कार्की,  अरविंद सिंह,  मोहम्मद दानिश तथा प्रवर्तन चालक  महेंद्र व सूर्य प्रकाश ने भी भाग लिया।

यह भी पढ़ें 👉  श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि: घाट बढ़ाने, ट्रैफिक प्लान और फायर हाइड्रेंट लगाने के निर्देश।

डॉ. गुरदेव सिंह,
संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा), हल्द्वानी संभाग, ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे चेकिंग अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे, ताकि सड़क सुरक्षा और महिला सुरक्षा मानकों का प्रभावी पालन सुनिश्चित किया जा सके।