परिवहन विभाग का चेकिंग अभियान: 117 वाहनों के चालान, 06 वाहन सीज।

परिवहन विभाग का चेकिंग अभियान: 117 वाहनों के चालान, 06 वाहन सीज।
ख़बर शेयर करें -

परिवहन विभाग का चेकिंग अभियान: 117 वाहनों के चालान, 06 वाहन सीज।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

हल्द्वानी, सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश और अनधिकृत वाहन संचालन पर नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग द्वारा जनपद नैनीताल के विभिन्न प्रमुख मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर 117 वाहनों के चालान किए गए, जबकि 06 वाहनों को सीज कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  गांव तक दोपहिया वाहन आवाजाही हेतु मोटर सड़क निर्माण के लिए धनराशि प्रदान की जाएगी।

यह चेकिंग अभियान हल्द्वानी-कालाढूंगी, हल्द्वानी-नैनीताल, हल्द्वानी-भीमताल एवं नैनीताल मार्गों पर संचालित किया गया, जिसमें टैक्सी, मैक्सी, बस, मोटरसाइकिल, टैक्सी बाइक, कार, ई-रिक्शा, ऑटो, ट्रक सहित विभिन्न प्रकार के वाहनों की जांच की गई।

कार्रवाई के दौरान ओवरलोडिंग, ओवरस्पीड, हेलमेट व सीट बेल्ट न पहनना, बिना नंबर प्लेट, नो पार्किंग में वाहन खड़ा करना, लगेज का ओवरसाइज होना तथा परमिट की शर्तों का उल्लंघन जैसे मामलों में चालान काटे गए। इन मामलों में ई-रिक्शा और ऑटो सहित 06 वाहनों को सीज भी किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Quick & Smart Response: नैनीताल पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की कमर तोड़ी — रेस्क्यू ऑपरेशन सफलडा, यल–112 कॉल के बाद चौतरफा नाकाबंदी, 08 अपहरणकर्ता हिरासत में, “अपराध करने वाले हर हाल में जाएंगे जेल” — एसएसपी नैनीताल।

इस प्रवर्तन अभियान का नेतृत्व सहायक परिवहन अधिकारी श्री जितेन्द्र सांगवान, परिवहन अधिकारी  गोविंद सिंह, श्रीमती अनुभा आर्य, परिवहन निरीक्षक  गिरीश कांडपाल,  आर.सी. पवार और  नंदन रावत ने किया।

अभियान में सहायक परिवहन निरीक्षक अनिल कार्की,  गोधन सिंह,  अरविंद सिंह ह्यांकि,  मोहम्मद दानिश, प्रवर्तन चालक  महेन्द्र कुमार,  विनोद कुमार सहित विभागीय टीम मौजूद रही।

यह भी पढ़ें 👉  वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे—हल्द्वानी में भगत सिंह कोश्यारी के साथ गूंजा राष्ट्रगीत।

संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) डॉ. गुरदेव सिंह ने बताया कि,

“जनहित में इस तरह के चेकिंग अभियान निरंतर चलाए जा रहे हैं। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आमजन से अपील है कि वे वाहन चलाते समय सभी नियमों का पालन करें।”